Sunil Gavaskar Picks India’s Playing XI For 1st Test Vs South Africa Here Know Latest Sports News

Sunil Gavaskar Picks India’s Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें सेंचुरियन में आमने-सामने होगी. बहरहाल, पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होनी चाहिए?

सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किस-किस को शामिल किया?

सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को जगह मिलनी चाहिए. केएल राहुल के अलावा केएस भरत रेस में हैं. दरअसल, पिछले दिनों भारतीय टीम में ईशान किशन की जगह केएस भरत को शामिल किया गया है. सुनील गावस्कर ने पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल को बतौर ओपनर चुना है. इसके बाद नंबर-3 के लिए शुभमन गिल लिटिल मास्टर की पसंद हैं. वहीं, विराट कोहली को नंबर-4 के लिए चुना है. इसके बाद सुनील गावस्कर की टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन हैं.

सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन-

ओपनर- रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल
टॉप ऑर्डर- शुभमन गिल और विराट कोहली

मिडिल ऑर्डर- श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर्स- रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन
गेंदबाज- मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

लिटिल मास्टर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है. उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी है. दरअसल, पिछले दिनों मोहम्मद शमी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए. मोहम्मद शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है, लेकिन मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में किसी एक को मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए अफगानिस्तान सीरीज और IPL में खेलेंगे या नहीं

PAK vs NZ: बाबर-रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया से चीफ सेलेक्टर को किया फोन! न्यूजीलैंड सीरीज को लेकर मांगा स्पष्ट जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *