Site icon News Sagment

Sukanya Samriddhi yojana Locking period After how many years can you withdraw money from Sukanya account

Sukanya Samriddhi yojana Locking period After how many years can you withdraw money from Sukanya account

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार की तरफ से बेटियों के लिए एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं और कुछ सालों बाद आपको लाखों रुपये का रिटर्न मिलेगा. इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है, जिसमें 10 साल तक की बच्ची का खाता खुलवाया जा सकता है. ये एक बचत योजना है, जिसमें 8.2 का ब्याज दर मिल रहा है. यानी जितने साल तक आप पैसे जमा कराएंगे, उतना ही ज्यादा ब्याज आपके खाते में आएगा. अब लोगों के मन में योजना को लेकर एक सवाल ये रहता है कि आखिर कितने साल बाद इस खाते से पैसा निकाल सकते हैं. क्या किसी इमरजेंसी में पैसा निकाला जा सकता है? आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर कर रहे हैं. 

नहीं है कोई रिस्क
सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 रुपये प्रति साल या ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा करा सकते हैं. हर साल मार्च तक आपको इस खाते में पैसा जमा कराना होता है. क्योंकि ये एक सरकारी योजना है, ऐसे में कोई रिस्क नहीं रहता…आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. एक लड़की का एक ही सुकन्या अकाउंट खोला जा सकता है. वहीं परिवार में दो बेटियों का सुकन्या खाता खोल सकते हैं. 

कब निकाल सकते हैं पैसा?
अब उस सवाल पर आते हैं कि आखिर कितने साल तक सुकन्या खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता है. सुकन्या योजना बच्ची के 21 साल पूरे करने पर ही मेच्योर होती है. अब अगर आपको पहले पैसा निकालना है तो बेटी के 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद आप आंशिक रकम निकाल सकते हैं. आप इस दौरान कुल जमा राशि का 50 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं. बाकी का हिस्सा बेटी की पढ़ाई और आगे की चीजों के लिए सेव रहता है. 

कई लोगों के मन में ये सवाल भी होगा कि क्या 18 साल से पहले कोई हिस्सा निकाला जा सकता है या फिर नहीं… सुकन्या समृद्धि खाते से 18 साल की उम्र से पहले किसी भी तरह की निकासी नहीं की जा सकती है. आपको बेटी के 18 साल पूरे होने का इंतजार करना होगा. इसके बाद ही आप इस खाते से पैसा निकाल सकते हैं. इस योजना के तहत करोड़ों खाते खोले गए हैं और लोग हर साल अच्छी रकम इसमें डालते हैं. क्योंकि योजना में ब्याज काफी अच्छा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें – Election 2024: चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत तुरंत यहां कर सकते हैं आप, ये है जनता का हथियार

Exit mobile version