मुंबई: फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सुहानी भटनागर के पूरे शरीर में फ्लूइड जमा हो गया था। फिल्म ‘दंगल’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली और अपनी चुलबुली एक्टिंग से सभी को प्रभावित करने वाली एक्ट्रेस के निधन से हर कोई सदमे में है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सुहानी का पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था। कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। इलाज के दौरान ली गई दवाओं के रिएक्शन के कारण उनके शरीर में धीरे-धीरे फ्लूइड जमा होने लगा, जिसके कारण वह लंबे समय से बीमार थीं। इतनी कम उम्र में सुहानी के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। आज यानी 17 फरवरी को सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौड़ा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
बता दें कि एक्ट्रेस 11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के रोल में नजर आई थीं। इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था।