Last Updated:
success story: बॉलीवु़ड एक्टर नितिन मेहता कहते है कि मैं इंडियन आर्मी में था.एक दिन हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक शख्स मिला जिसने कहा आपकी दाढ़ी मूंछें बहुत अच्छी है, आप एक एक्टर बनने लायक हैं. आप मेरे साथ काम करिए. …और पढ़ें

नितिन मेहता
क्या आपने कभी सोचा है कि 44 साल की उम्र में किसी ने सरकारी नौकरी छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा हो. बिना किसी गॉडफादर के एक साधारण युवा की ही तरह लाइन में लगा हो. ऑडिशन दिए हो. इसके बाद शुरू किया हो अपना फिल्म इंडस्ट्री में करियर और सफल भी रहा हो. ऐसी कहानी यकीनन आपने आज से पहले कभी नहीं सुनी होगी. आज हम आपको यह कहानी किस साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर की हकीकत है. यह कहानी है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले नितिन मेहता की जिनके पिता इंडियन आर्मी में थे. इसके बाद पिता दिल्ली एनसीआर में आ गए.
दाढ़ी ने बनवाया एक्टर
नितिन मेहता से हमने बातचीत की तो इस दौरान उन्होंने बताया कि इंडियन आर्मी में रहते हुए 21 साल की सेवा और 4 साल ट्रेनिंग के कुल मिलाकर 25 साल तक उन्होंने सुबह उठते ही अपनी दाढ़ी मूंछ कभी नहीं रखी. बल्कि चेहरे को एकदम चिकना रखना होता था. बाल बहुत छोटे रखने होते थे जैसा कि नियम है लेकिन जब उन्होंने प्रीमेच्योर रिटायरमेंट लिया तो सोचा कि अब ऐसा नहीं करेंगे और अपनी दाढ़ी मूंछ और बाल को बढ़ाएंगे. फिर एक दिन उनकी दाढ़ी जब ज्यादा आ गई तो वह एक नाई के पास पहुंचे. नाई ने उनको देखा और कहा कि आपकी दाढ़ी बहुत अच्छी है. आप एक एक्टर की तरह लग रहे हैं.
इस बात को नितिन ने बहुत गंभीरता से नहीं लिया. फिर एक दिन हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक शख्स मिला जिसने कहा आपकी दाढ़ी मूंछें बहुत अच्छी है, आप एक एक्टर बनने लायक हैं. आप मेरे साथ काम करिए. यहीं से नितिन मेहता को एक रास्ता मिला आगे बढ़ने का हालांकि वह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका. लेकिन नितिन मेहता ने यहां से हार नहीं मानी. फिर लैपटॉप पर मॉडलिंग एजेंसी और फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और डायरेक्टर को खोजना करना शुरू किया. उनको मेल आईडी के जरिए उनसे संपर्क किया और फिर मॉडल बन गए.
डाकू महाराज और अखंड रही सुपरहिट
नितिन मेहता ने बताया कि उन्होंने कुल 10 तेलुगू फिल्म की हैं जिसमें की सबसे ज्यादा सुपरहिट रही डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को संक्रांति के दिन दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 136 करोड़ से अधिक की कमाई की है. यह 2025 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फ़िल्म है. इसके अलावा अखंड एक बड़ी सफलता थी. अब उनका सपना बॉलीवुड के किंग खान और दबंग खान के साथ काम करने का सपना है. साउथ में भी रजनीकांत, चिरंजीवी, महेश बाबू और अजीत जैसे बड़े एक्टर के साथ काम करने कि उनकी ख्वाहिश है.
यह है सपना
फिलहाल वह रुकने वाले नहीं हैं. जिम भी जाते हैं. डाइट का ख्याल भी रखते हैं और फिटनेस फ्रीक भी हैं. बाइक चलाने का भी उनका शौक है. उन्होंने यह भी बताया कि इंडियन आर्मी के अपने पूरे कार्यकाल को वह सफल तौर पर देखते हैं और आज भी उसे याद करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनका खून खौल रहा था और मन कर रहा था दोबारा इंडियन आर्मी जॉइन करने का.
.