Last Updated:
Success Story: दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन का कारण प्लास्टिक वेस्ट है. मोहम्मद सुहैल ने 2019 में अथर पैकेजिंग सॉल्यूशंस की स्थापना की और 300 टन प्लास्टिक रिसाइकल कर 1.5 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया.

दिल्ली का यह लड़का कचरे को बेचकर सालाना बना रहा है 1.5 करोड़ रुपए का टर्नओवर
हाइलाइट्स
- मोहम्मद सुहैल ने 2019 में अथर पैकेजिंग सॉल्यूशंस की स्थापना की.
- सुहैल ने 300 टन प्लास्टिक रिसाइकल कर 1.5 करोड़ का टर्नओवर हासिल किया.
- उनका पैकेजिंग प्रोडक्ट 60 से ज्यादा शहरों में 700 डीलर्स को डिलीवर होता है.
दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते हुए पॉल्यूशन का कारण दिल्ली में मुख्य रूप से बढ़ता हुआ प्लास्टिक वेस्ट भी है. लेकिन पुरानी दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद सुहैल ने इस प्लास्टिक को रिसाइकल करके वापस से इस्तेमाल करने का एक तरीका निकाला है. वह अभी तक दिल्ली के 300 टन प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकल करके उससे नए प्रोडक्ट बना चुके हैं. जिससे पिछले साल उनका करीबन 1.5 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहा.
ऐसे होता है यह पूरा प्रोसेस
यह है लक्ष्य
सुहैल ने बताया कि उन्होंने जब इसकी शुरुआत की थी, तो तब उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी दूर पहुंच जाएंगे. लेकिन अब वह चाहते हैं कि वह सिर्फ भारत की सबसे बड़ी कंपनी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की लीडिंग कंपनी बने, जो कि प्लास्टिक को रिसाइकल करके उससे नए तरह के प्रोडक्ट बनाती है. उनका यह भी कहना था कि उनका प्लास्टिक वेस्ट से बनाया गया यह प्रोडक्ट भी रिसाइकल हो जाता है और इससे भी एक नया प्रोडक्ट बनाया जा सकता है.
.