Success Story: चूल्हा-चौका छोड़ यह हाउस वाइफ बन गई कामयाब बिजनेस मैन, सोशल मीडिया से बनाई जबरदस्त पहचान

Last Updated:

Motivational Story: दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली सोनिया इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह 2 साल पहले Kleem नामक ज्वेलरी ब्रांड शुरू की थी. बिना बिजनेस बैकग्राउंड के उन्होंने ब्रास और सिल्वर ज्वेलरी बनाई. आज वह …और पढ़ें

X

जनकपुरी

जनकपुरी की सोनिया ने ज्वेलरी के बिजनेस से शुरू किया नया सफर

हाइलाइट्स

  • सोनिया ने Kleem नामक ज्वेलरी ब्रांड शुरू किया.
  • बिना बिजनेस बैकग्राउंड के सोनिया ने ब्रास और सिल्वर ज्वेलरी बनाई.
  • सोनिया की ज्वेलरी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुई.

दिल्ली: दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली सोनिया कभी एक आम हाउस वाइफ हुआ करती थीं. उनका जीवन घर-परिवार और बच्चों की देखभाल में ही बीतता था, लेकिन उनके दिल में हमेशा कुछ करने की इच्छा होती थी. वह चाहती थीं कि उनका भी एक नाम और पहचान हो. यही सपना लेकर उन्होंने दो साल पहले अपनी ज्वेलरी ब्रांड की शुरुआत की जिसका नाम Kleem है.

सोनिया बताती हैं कि शुरुआत में आसान नहीं था. बिना किसी बिजनेस बैकग्राउंड के उन्होंने ब्रास और सिल्वर ज्वेलरी बनाने और बेचने का फैसला लिया. उन्होंने धीरे-धीरे डिजाइनिंग सीखी.अलग-अलग जगहों से सामान एकत्र किया. फिर एक छोटे सा स्टूडियो जनकपुरी में शुरू किया. पहले कुछ महीने बहुत मुश्किल भरे थे, लेकिन सोनिया ने हार नहीं मानी. आज वह अन्य महिलाओं के लिए मिसाल बन गई हैं.

जानें कहां से की शुरुआत 

सोनिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ज्वेलरी ब्रांड को लोगों तक पहुंचाना शुरू किया. उन्होंने अपने हाथों से बनाई गई सुंदर-सुंदर ज्वेलरी की तस्वीरें शेयर कीं और धीरे-धीरे लोगों का भरोसा जीत रहा है. आज ज्वेलरी डिजाइन में उनकी अलग पहचान बन गई है.

जानें कहां से आया ये आइडिया

सोनिया बताती हैं कि जब वह अपने लिए ज्वेलरी खरीदने जाती थी तो उनके दिमाग में ख्याल आता था कि क्यों ना अपने लिए ही कुछ ना कुछ बनाया जाए और वहां से उन्होंने अपने लिए ज्वेलरी बनाना स्टार्ट किया. धीरे-धीरे फैमिली और फ्रेंड से उनको अपनी ज्वेलरी के लिए तारीफ़ मिलना शुरू हो गई तो इन्होंने इसे आगे बढ़ाने का सोचा.

ऑफलाइन-ऑनलाइन बेचती हैं ज्वेलरी

सोनिया का स्टूडियो जनकपुरी में है. जहां वह खुद डिजाइन्स बनाती हैं और वहीं से कस्टमर्स को ऑर्डर देती हैं. साथ ही उन्होंने ऑनलाइन सेलिंग भी शुरू की है.  सोशल मीडिया के जरिए वह लोगों तक अपनी ज्वेलरी पहुंचा रही हैं.

हर डिजाइन में है मेहनत और स्टाइल का मेल

सोनिया की ज्वेलरी में ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का मेल होता है. इसलिए उनकी डिजाइन्स हर उम्र की महिलाओं को पसंद आ रही है. लोग न सिर्फ दिल्ली से, बल्कि देश के अन्य शहरों से भी उनसे ज्वेलरी मंगवा रही हैं.

homebusiness

चूल्हा-चौका छोड़ यह महिला बन गई कामयाब बिजनेस मैन, अब है अलग पहचान

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *