Subhash Chandra Bose Jayanti quotes : Netaji quotes photo slogan images parakram diwas messages – Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर शेयर करें उनके ये अनमोल विचार, Education News

ऐप पर पढ़ें

Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes : महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी पर पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। देश आजादी के इस महानायक के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। सुभाष चंद्र बोस ने न सिर्फ अपनी दमदार नेतृत्व क्षमता से हजारों आम लोगों को आजादी की लड़ाई में शामिल किया बल्कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा….! और जय हिन्द जैसे नारों से आजादी की लड़ाई की धार को तेज किया। 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक में जन्मे नेताजी का जीवन और उनके विचार लाखों भारतीयों को प्रेरित करते हैं। प्रतिष्ठित और चुनौतिपूर्ण सिविल सविर्सेज एग्जाम चौथी रैंक से पास करने के बाद वह चाहते तो ऐशोआराम की जिंदगी बिता सकते थे लेकिन उनके अपने देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराने का रास्ता चुना। 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शेयर करें उनके प्रेरक विचार व नारे- 

– ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए

– मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है।

– मुझे ये देखकर बहुत दुःख होता है कि मनुष्य – जीवन पाकर भी उसका अर्थ समझ नहीं पाया है। यदि आप अपनी मंजिल पर ही पंहुच नहीं पाए, तो हमारें इस जीवन का क्या मतलब।

– याद रखिए सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

– संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था।

– उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।

 नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस पर आसान भाषण

– अगर जीवन में संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तो जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।

– अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।

– अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तब भी वीरों की तरह झुकना।

– आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती।

– सफलता दूर हो सकती है, लेकिन वह मिलती जरूर है।  

– जिसके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।

– सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *