हर्षित सिंह/मालदा: मालदा जिले के सुदूर गांव के एक स्कूली छात्र को भारतीय विज्ञान संस्थान में युवा वैज्ञानिक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है. इस उपलब्धी से न सिर्फ वह और उसका परिवार खुश है बल्कि पूरे गांव में हर्ष का माहौल है. भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष देशव्यापी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है.इस आयोजन का मकसद देश की मेघा को समुचित स्थान मिल सकें. इस प्रकार के आयोजन से ये युवा वैज्ञानिक की खोज करते हैं. इस कार्यशाला को देश के विभिन्न स्कूलों में करवाया जाता है. ताकि नए टैलेंट को पहचान कर उसे नये आयाम तक पहुंचा सकें.
मालदा के गाजोल ब्लाक के हाजिनाकु महा हाई स्कूल के क्लास 9 के छात्र कमलेश सरकार को भारतीय विज्ञान संस्थान में युवा वैज्ञानिक के रूप में चुना गया है. शिक्षक कमलेश की इस उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए उन्हें पहले ही सम्मानित कर चुके हैं. कमलेश के चयन से पूरा स्कूल अपने इस होनहार छात्र पर गर्व कर रहा है.
भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा बेंगलुरु में छह दिवसीय विशेष कार्यशाला ‘प्रोग्राम इन मैथमेटिक्स फॉर यंग साइंटिस्ट्स’ आयोजित की गई. कार्यशाला देश के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों और गणितज्ञों की उपस्थिति में आयोजित की गई. भारत का प्रमुख विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र भारतीय विज्ञान संस्थान हर साल 15 से 22 वर्ष की उम्र के 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए युवा वैज्ञानिकों को खोजने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन करता है.
संस्था हर साल भारत के सर्वश्रेष्ठ 24 लोगों का चयन करती है. इस साल, गाज़ोल ब्लॉक के हाज़िनाकु महा हाई स्कूल के छात्र कमलेश सरकार का चयन भी 24 लोगों में हुआ है. एक ओर जहां उनके परिवार वालों के साथ-साथ स्कूल प्रशासन भी खुश है. जैसे ही छात्र कमलेश सरकारी क्षेत्र में पहुंचे, क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी. स्कूल की ओर से कमलेश सरकार को सम्मानित किया गया. स्कूल के मुख्य शिक्षक नानीगोपाल वर्मन ने कहा कि “हमारे स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों को भारतीय विज्ञान संस्थान में युवा वैज्ञानिक के रूप में अवसर मिला है. हमें बहुत गर्व है. हम भविष्य में एक बेहतर स्थान पर पहुंचना चाहते हैं.”
.
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 17:49 IST