Stree 2 | ‘स्त्री 2 में होगा दोगुना मजा’, अभिषेक बनर्जी बोले- वीएफएक्स में काफी समय लगेगा

Abhishek Banerjee

Loading

मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने एक इंटरव्यू में ‘स्त्री 2’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि स्त्री 2 पहले से भी बड़ी होने वाली है और इसका मजा दोगुना होने वाला है।

सभी कलाकार अपने किरदारों में गहराई से डूबे हुए हैं। मैंने अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा के साथ खूब मजा किया। यह एक तरह का रीयूनियन था। मैं अपने को-स्टार्स से कह रहा था कि यह मेरे लिए अधिक पुरानी यादों जैसा था, क्योंकि हम चंदेरी की गलियों में पहुंचे थे।

अभिषेक ने आगे बताया कि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। वीएफएक्स में काफी समय लगेगा। फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक एक परफेक्शनिस्ट हैं। वह तब तक फिल्म पर काम करते हैं, जब तक इससे खुश नहीं होते।

स्त्री 2 की स्टार कास्ट
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान प्रोडक्शन के जरिए प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस मूवी में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि वरुण धवन और तमन्ना भाटिया भी इस मूवी में कैमियो करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

30 अगस्त को हो सकती है रिलीज
वर्ष 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ एक प्रिय ब्लॉकबस्टर थी, जिसने हॉरर-कॉमेडी जॉनर को परिभाषित किया। वहीं, इसका दूसरा पार्ट दोगुने मनोरंजन का वादा करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल 30 अगस्त को रिलीज हो सकती है। हालांकि, स्त्री 2 की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *