Stock Market Opening Today With Slight Uptrend Sensex And Nifty Slips In Decline

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज मामूली बढ़त के साथ ओपनिंग हुई है और बाजार खुलते ही लाल निशान में फिसल गया. सेंसेक्स और निफ्टी नेबाजार खुलते ही थोड़ी गिरावट दिखाई और ये उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने लगे. 

कैसी रही स्टॉक मार्केट की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 60.91 अंकों की तेजी के साथ 72,332.85 पर खुला और कल ये 72,271.94 के लेवल पर क्लोज हुआ था. एनएसई का निफ्टी 9.40 अंकों की मामूली बढ़त के बाद 21,751.35 पर ओपन हुआ जबकि सोमवार को ये 21,741.90 के लेवल पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें

Dividend: ये 5 कंपनियां लोगों में बांटने जा रही 100 अरब डॉलर, क्या आपके पास भी हैं इनके शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *