Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार तेजी के साथ ऊपर चढ़ने का सिलसिला जारी है और आज बैंक निफ्टी भी 48,000 के पार चला गया है. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ नया शिखर बन गया है.
ऐसी रही बाजार की धमाकेदार ओपनिंग
आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार की ओपनिंग देखी गई है. बीएसई का सेंसेक्स 210.47 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 71,647 पर ओपन हुआ है और ये इसका नया रिकॉर्ड हाई है. एनएसई का निफ्टी 90.40 अंक या 0.42 फीसदी की शानदार तेजी के साथ 21,543 के लेवल पर ओपन हुआ है.
बैंक निफ्टी ने धमाल मचा दिया
आज ऐतिहासिक तेजी के बाद बैंक निफ्टी में 48,000 के पार का स्तर देखा जा रहा है और ये नए शिखर पर आ गया है.
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई के पार जाकर खुलने के संकेत मिल गए थे. एनएसई के निफ्टी में 89.75 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी देखी गई और ये 21542 के लेवल पर था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 271.36 अंक या 0.38 फीसदी ऊपर 717085 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
कल किन लेवल पर हुई थी क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स 71,437 के लेवल पर और एनएसई का निफ्टी 21,453 के स्तर पर क्लोजिंग दिखा पाया था.
ये भी पढ़ें