Steve Smith Made Best Spin Allrounders List Of Cricket History In Australian Dressing Room And Three India

Indian Cricket Team: आज यानी 26 दिसंबर को दो बड़े टेस्ट मैच शुरू हुए है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच शुरू हो चुका है, तो वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन में भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. 

बेस्ट स्पिन ऑलराउंडर्स की लिस्ट

इन दोनों मैच के शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट इतिहास में दुनिया के सबसे अच्छे स्पिन ऑलराउंडर्स की एक लिस्ट बनाई. उस लिस्ट में स्टीव स्मिथ ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर और कप्तान डेनियल विटोरी को सबसे ऊपर रखा, लेकिन उसके बाद दुनियाभर के कुल 9 खिलाड़ियों की उस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया, जिससे यह समझ में आता है कि भारतीय क्रिकेटर्स ने वर्ल्ड क्रिकेट पर कितना दबदबा बना रखा है.

 

स्टीव स्मिथ ने अपनी इस लिस्ट में विटोरी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के अलावा भारत के एक नहीं बल्कि 3-3 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इस लिस्ट में सबसे पहले तीसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा का नाम लिखा हुआ है. उनके बाद नंबर 5 पर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है. हालांकि, अश्विन के नाम के आगे स्टीव स्मिथ ने क्वेंशन मार्क भी लगाया है. इन दोनों के अलावा नंबर-9 पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अक्षर पटेल को शामिल किया है. 

जडेजा-अश्विन का नाम किया शामिल

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ अपने साथी खिलाड़ियों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में स्पिन ऑलराउंडर्स की इस लिस्ट को बना रहे थे, जिसमें स्मिथ ने जडेजा, अश्विन और अक्षर पटेल का नाम शामिल किया है. भारत के इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले कई सालों से इस बात को साबित किया है कि वो एक बेहतरीन स्पिनर्स होने के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं.

बहरहाल, इस वक्त स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो चुके बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, दूसरे तरफ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: बावुमा से लेकर रबाडा तक, साउथ अफ्रीका के 5 महान खिलाड़ियों ने विराट कोहली को बताया सबसे बड़ा खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *