Steve Smith Lord’s Score; ICC World Test Final 2025 | AUS Vs SA | स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स स्टेडियम में टॉप विदेशी स्कोरर: इंग्लैंड में 18वीं फिफ्टी लगाई, वेरियन का एक हाथ से डाइविंग कैच; WTC फाइनल के मोमेंट-रिकॉर्ड्स

लंदन10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 212 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 43 रन बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए, इसी के साथ वे इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले विदेशी बैटर बने। वे लॉर्ड्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी भी बने। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 22 रन बनाने में गंवा दिए।

WTC फाइनल के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

1. इंग्लैंड में हाईएस्ट 50+ स्कोर वाले विदेशी बने स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के नंबर-4 बैटर स्टीव स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इंग्लैंड में 10वीं फिफ्टी लगाई, वे यहां 8 सेंचुरी भी लगा चुके हैं। WTC फाइनल में फिफ्टी लगाकर स्मिथ इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 18 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले विदेशी बैटर बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एलन बॉर्डर और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों के नाम इंग्लैंड में 17-17 फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड रहा।

2. लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बने स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बैटर भी बन गए। उनके अब 6 मैच की 10 पारियों में 591 रन हो गए। इनमें उन्होंने 2 शतक और 3 फिफ्टी लगाई हैं। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के ही वारेन बार्डस्ले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 5 मुकाबलों में 575 रन बनाए।

3. काइल वेरियन का डाइविंग कैच साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर काइल वेरियन ने एक हाथ से बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। 24वें ओवर की दूसरी बॉल मार्को यानसन ने गुड लेंथ पर लेग स्टंप की ओर फेंकी। ट्रैविस हेड फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर विकेटकीपर की ओर चली गई। यहां वेरियन ने अपने दाईं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया। हेड को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

काइल वेरियन ने अपने दाएं हाथ की ओर डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

काइल वेरियन ने अपने दाएं हाथ की ओर डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

4. रिव्यू नहीं लेने के कारण नॉटआउट रहे वेबस्टर 29वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ब्यू वेबस्टर साउथ अफ्रीका के रिव्यू नहीं लेने के कारण आउट होने से बच गए। ओवर की दूसरी बॉल कगिसो रबाडा ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। बॉल वेबस्टर के पैड्स पर लगी, रबाडा ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का इशारा दिया।

रबाडा ने रिव्यू लेने की सलाह दी, लेकिन कप्तान तेम्बा बावुमा ने मना कर दिया। उन्होंने इशारा किया कि बॉल बैट से लगी है। रिप्ले में पता चला कि अगर DRS लिया जाता तो वेबस्टर को पवेलियन लौटना पड़ता। इस वक्त वेबस्टर महज 8 रन के स्कोर पर थे, उन्होंने 72 रन की पारी खेली।

जीवनदान मिलने के बाद ब्यू वेबस्टर ने 72 रन बना दिए।

जीवनदान मिलने के बाद ब्यू वेबस्टर ने 72 रन बना दिए।

5. मार्को यानसन का जगलिंग कैच 42वें ओवर में साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन ने फर्स्ट स्लिप में बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा। ओवर की आखिरी बॉल ऐडन मार्करम ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। स्टीव स्मिथ ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद बाहरी किनारे से लगकर स्लिप की ओर चली गई। फर्स्ट स्लिप में यानसन ने अपने बाएं हाथ से बॉल पकड़ी, लेकिन गेंद उछलकर दाएं हाथ की ओर चली गई। यानसन ने तीसरी बार कोशिश की और बॉल पकड़ ली। स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हुए।

मार्को यानसन ने फर्स्ट स्लिप में बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा।

मार्को यानसन ने फर्स्ट स्लिप में बेहतरीन जगलिंग कैच पकड़ा।

6. रिवर्स स्वीप खेलने में बोल्ड हुए कैरी ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। 52वें ओवर की पहली बॉल केशव महाराज ने फुलर लेंथ फेंकी, कैरी रिवर्स स्वीप खेलने गए, लेकिन गेंद मिस कर गए और बोल्ड हो गए। कैरी ने 23 रन बनाए।

रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में एलेक्स कैरी बोल्ड हो गए।

रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में एलेक्स कैरी बोल्ड हो गए।

7. 22 रन बनाने में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में 5 विकेट गंवा दिए। टीम के सभी विकेट 22 रन बनाने में ही गिर गए। टी सेशन के बाद केशव महाराज ने एलेक्स कैरी को बोल्ड किया। यहां से कगिसो रबाडा ने पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने नाथन लायन को बोल्ड किया। रबाडा ने फिर मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 212 रन पर समेट दी।

8. स्टार्क को पहले ओवर में विकेट ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में टीम को विकेट दिला दिया। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। साउथ अफ्रीका के ओपनर ऐडन मार्करम डिफेंस करने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। मार्करम खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पहले स्पेल में 2 विकेट दिलाए। उन्होंने ऐडन मार्करम और रायन रिकेलटन को पवेलियन भेजा।

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पहले स्पेल में 2 विकेट दिलाए। उन्होंने ऐडन मार्करम और रायन रिकेलटन को पवेलियन भेजा।

9. एलेक्स कैरी ने कैच छोड़ा ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 5वें ही ओवर में आसान सा कैच छोड़ दिया। ओवर की चौथी बॉल मिचेल स्टार्क ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। वियान मुल्डर ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर विकेटकीपर की ओर चली गई। जहां कैरी ने आसान सा कैच छोड़ दिया। जीवनदान के वक्त मुल्डर महज 1 रन पर थे। हालांकि वे 6 ही रन बना सके।

एलेक्स कैरी ने 5वें ओवर में ब्यू वेबस्टर को जीवनदान दिया।

एलेक्स कैरी ने 5वें ओवर में ब्यू वेबस्टर को जीवनदान दिया।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

WTC फाइनल- ऑस्ट्रेलिया 169 रन से आगे:पहली पारी में साउथ अफ्रीका 43/4; दोपहर 3 बजे शुरू होगा दूसरे दिन का खेल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। आज मुकाबले के दूसरे दिन का खेल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस हारकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए। टीम इसी स्कोर से आज अपनी पारी शुरू करेगी। कंगारू टीम फिलहाल 169 रन से आगे है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *