Steve Smith Josh Hazlewood Ish Sodhi Big International Names Who Goes Unsold In IPL Auction 2024

IPL Auction Highlights: आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. लेकिन स्टीव स्मिथ समेत कई बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर टीमों ने बोली नहीं लगी, ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इस फेहरिस्त में कई बड़े इंटरनेशनल नाम शामिल हैं. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट के अलावा आदिल रशीद और टायमल मिल्स अनसोल्ड रहे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ और जोश हेजलवुड नहीं बिके.

इन इंटरनेशनल नामों को होना पड़ा निराश

इस ऑक्शन में श्रीलंका के कुसल मेंडिस और दुष्मंथा चमीरा को खरीदार नहीं मिला. वहीं, न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी, माइकल ब्रेसवेल, एडम मिल्ने और मैट हेनरी भी अनसोल्ड रहे. साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी और रासी वान डर डुसेन पर टीमों ने बोली नहीं लगाई. वेस्टइंडीज के अकील हुसैन, कीमो पॉल और ओडियन स्मिथ को निराश होना पड़ा. इस तरह कई बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं बिके.

इंटरनेशनल क्रिकेट के ये बड़े खिलाड़ी नहीं बिके-

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट, आदिल रशीद और टायमल मिल्स
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ और जोश हेजलवुड
श्रीलंका के कुसल मेंडिस और दुष्मंथा चमीरा
साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी और रासी वान डर डुसेन
न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी, माइकल ब्रेसवेल, एडम मिल्ने और मैट हेनरी
वेस्टइंडीज के अकील हुसैन, कीमो पॉल और ओडियन स्मिथ

बताते चलें कि इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिके. मिचेल स्टार्क को KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने तकरीबन 14 करोड़ रुपए में डेरिल मिशेल को अपनी टीम में शामिल किया.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Auction: समीर रिजवी से लेकर कुमार कुशाग्र तक, नीलामी में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की चमकी किस्मत; मिली उम्मीद से बड़ी रकम

IPL 2024: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और गेंदबाज के लिए टूटे सभी रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी; पैट कमिंस को मिले 20.50 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *