Statements Of Three Aap Councilors After Joining Bjp – Amar Ujala Hindi News Live – आप पार्षद भाजपा में:दो बोलीं- मेयर प्रत्याशी का झूठा वादा किया था, तीसरे बोले

Statements of three AAP councilors after joining BJP

आम आदमी पार्टी के तीनों पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि चंडीगढ़ की पार्षद पुनम देवी, नेहा मुसावत और गुरुचरण काला आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। चंडीगढ़ में जिस प्रकार उनकी पार्टी ने उनसे व्यवहार किया वे उससे नाराज थे। उन्होंने कहा कि तीनों पार्षद क्षमतावान है और बीजेपी उनका सम्मान करेगी और वे चंडीगढ़ के विकास में मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि गुरचरण एक साल पहले भाजपा में प्रवेश किया था, लेकिन आप ने दबाव में उन्हें रखा था। पुनम और नेहा को केजरीवाल ने जो आश्वासन दिए थे वो पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए वे भाजपा में शामिल हुए हैं। कहा कि चुनाव से ज्यादा हम इन पार्षदों की क्षमता का प्रयोग गरीब कल्याण के लिए योजनाओं में करेंगे।

मेयर प्रत्याशी बनाने का वादा पूरा नहीं किया – नेहा

बीजेपी में शामिल हुईं नेहा मुसावत का कहना है, “आप पार्टी ने हमसे झूठे वादे किए। आज पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं। वह आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की पार्षद थीं। उन्होंने कहा कि मैं सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी प्रत्याशी थीं, मेयर के लिए। उन्होंने मुझसे मेयर प्रत्याशी बनाने का वादा किया लेकिन बाद में किसी और को प्रत्याशी बना दिया और उन्होंने वादा पूरा नहीं किया। 

आप को बताया झुठी पार्टी, पीएम के कामों से प्रभावित

बीजेपी में शामिल हुईं पुनम देवी का कहना है, “मैं पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हूं। उन्होंने कहा की पीएम मोदी गरीबों के मसीहां हैं। उन्होंने कहा आप ने उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाने का वादा किया था। वहीं उन्होंने कहा कि मेरे पति समाज सेवक थे, उनको गलत केस में फंसाया गया जो अब जेल में हैं। कहा कि आप झुठी पार्टी है और इसलिए मैंने भाजपा ज्वाइन की है। 

कुछ कारण से हो गया था गुमराह, भाजपा का हूं और भाजपा का ही रहूंगा- गुरुचरण

बीजेपी में शामिल हुए गुरुचरण काला का कहना है, ”मैं बीजेपी का था और बीजेपी में ही रहूंगा। बीच में गुमराह हो गया था। मैं आम आदमी पार्टी का तो था ही नहीं, ज्वाइन ही नहीं की थी। हमारे फोन बंद करवा दिए गए थे।  डेढ़ साल पहले भाजपा में आ गया था, मैं पीएम मोदी के कामों से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *