SSC GD Constable Answer Key 2024 at sscnicin know how check – SSC GD: यहां देख सकेंगे कांस्टेबल आंसर की का डायरेक्ट लिंक , Education News

SSC GD Constable Answer Key 2024:कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 20 फरवरी से 7 मार्च, 2024 के बीच एसएससी जीडी कांस्टेबल पेपर 1  2024 परीक्षा आयोजित की थी। अब परीक्षा के लिए आंसर की का इंतजार किया जा रहा है उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in और ssc.gov.in पर जारी की जाएगी।  बता दें, एसएससी 26146 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए प्रोविजल आंसर की जारी करेगा। जिसके बाद ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा।

बता दें, 26146 कांस्टेबल के पदों पर  उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। उम्मीदवार अपने परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की को  डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद वे आंसर के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।

ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आयोग जल्द ही वेबसाइट पर एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की ऑब्जेक्शन  विंडो की तारीखें जारी करेगा।

SSC GD Constable Answer Key 2024- डायरेक्ट लिंक (आंसर की जारी होने के बाद लिंक एक्टिव किया जाएगा)

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। हालांकि परीक्षा के परिणाम के संबंध में एसएससी अधिकारियों, आधिकारिक वेबसाइट की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

SSC GD Answer Key 2024: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की

–  सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।

– होम पेज पर ” SSC GD Answer Key 2024″ लिंक पर क्लिक करना होगा।

– जिसके बाद परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

– अब आंसर की आपके सामने होगी। इसे डाउनलोड कर लीजिए। जिसके बाद आप ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।

जानें- कैसे तैयार किया जाएगा परिणाम

उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई शिकायतों और ऑब्जेक्शन के आधार पर आयोग फाइनल आंसर की प्रकाशित करेगा। बाद में, फाइनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है फाइनल आंसर की सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ही अपलोड की जाएगी। किसी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *