SRK the King of Bollywood | शाहरुख खान फिर बने बॉलीवुड के बेताज बादशाह, लगातार सुपरहिट फिल्मों ने करियर में फूंकी नई जान

Pathan jawan dunki

Loading

SRK the King of Bollywood: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को यूं ही बॉलीवुड (Bollywood) का बेताज (Uncrowned) बादशाह (King) नहीं कहा जाता, बॉलीवुड के शहंशाह ने यह मुकाम कड़ी मेहनत के बाद हासिल किया। लेकिन बीते कुछ सालों की अगर बात की जाए तो उनकी ना ही कोई फिल्म आ रही थी और साल 2023 के पहले की गई उनकी फिल्में दर्शकों पर वह छाप नहीं छोड़ पाई थी, जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं। ऐसे में यह कयास लगाया जाने लगा था कि क्या अब शाहरुख खान (SRK) के सितारे गर्दिश में जा रहे हैं। लेकिन साल 2023 की शुरुआत में फिल्म पठान के साथ शाहरुख खान ने लोगों के इस कयास को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। 2023 में एक के बाद एक लगातार तीन हिट फिल्में दी। 1 साल में तीन सुपरहिट फिल्मों ने उनके करियर में एक बार फिर जान फूंक दी। कयास लगाने वालों की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया। तो वहीं शाहरुख खान के फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 

 

Shahrukh khan new Record

प्रशंसकों की उम्मीद पर खरे उतरे किंग खान (King Khan) 
सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या हो या फिर उनकी फिल्मों के प्रशंसकों की गिनती, शाहरुख खान प्रशंसकों के मामले में बॉलीवुड में सबसे आगे हैं यह कहना गलत नहीं होगा।  यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह भी कहा जाता है। सिनेमा जगत की खबरों में भले ही शाहरुख खान के करियर पर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उनके प्रशंसकों को हमेशा से यकीन था कि शाहरुख खान कुछ बड़ा करने वाले हैं। यह तूफान के पहले के खामोशी थी जो बड़े धमाके का इशारा कर रही थी। शाहरुख खान अपने प्रशंसकों की उम्मीद पर पूरी तरह से खरे उतरे और उन्होंने पठान, जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्में देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 

 

यह भी पढ़ें

पठान ने पूरे किये एक साल (Pathan completes one year) 

सुपरस्टार ने साल 2023 की शुरुआत में ही सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।  खैर, यह तो बस शुरुआत थी क्योंकि सुपरस्टार ने दो और ब्लॉकबस्टर फिल्में जवान और डंकी के साथ पूरे साल राज किया। जैसा कि ‘पठान’ ने अपनी रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं और यह बीते साल 2023 में शाहरुख की फिल्मों द्वारा बनाए गए बड़े पैमाने पर शानदार सफलता को याद करने के लायक है। 

सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म (Pathan Collection in one year) 
‘पठान’ के बाद, शाहरुख ने बहुप्रतीक्षित ‘जवान’ दी जो एक मेगा पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर बन गई। पावर-पैक एक्शन से भरपूर और शाहरुख खान के पहले कभी न देखे गए अवतार, जैसे ‘पठान’, ‘जवान’ ने  कई रिकॉर्ड तोड़े। पठान ₹1,148.32 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ, यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई। 

डंकी में दिखा शाहरुख का जलवा (SRK in Dunki) 
2 एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर देने के बाद, SRK एक बेहद दिल छू लेने वाली कहानी डंकी के साथ आए।  इस फिल्म से शाहरुख ने लाखों दिलों को छू लिया। जहां इस फिल्म ने पारिवारिक दर्शकों की भारी भीड़ को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया, वहीं विदेश में रहने वाले लोगों में भी यह घर वापसी की भावना जगाती रही। अभी भी सिनेमाघरों में चल रही डंकी ने  विश्वभर में 450 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।  

pathan collection till now

 

फिल्मों ने तोड़े कई रिकॉर्ड (SRK Movies Record) 
पठान, जवान और डंकी के साथ शाहरुख ने एक ही साल में ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक बनाई। शाहरुख एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास साल 2023 की टॉप 5 फिल्मों में से 3 उनके नाम हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अभिनेता ने बार-बार साबित किया है कि वह कैसे उनके सबसे बड़े कम्पटीशन हैं, जिन्होंने बार-बार रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *