Sriram Raghavan Speaks About His Journalism Days As Stardust Reporter Rajesh Khanna Interview Merry Christmas – Entertainment News: Amar Ujala

निर्देशक श्रीराम राघवन उन चुनिंदा हिंदी फिल्म निर्देशकों में हैं जिनकी फिल्मों को दर्शक सिर्फ उनके नाम से देखने जाते हैं। फिल्म में कौन हीरो है, कौन हीरोइन है, विलेन है कि नहीं है, ये सब दर्शक उसके बाद सोचते हैं। श्रीराम की नई फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है। बिना इसके नतीजों का इंतजार किए वह अपनी अगली फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। उनके खास प्रशंसकों में से भी कम को ही पता होगा कि फिल्म निर्देशक बनने से पहले श्रीराम फिल्म पत्रकार भी रह चुके हैं और इस दौरान राजेश खन्ना का इंटरव्यू एक फिल्म के सेट पर करने का मौका जिस वजह से उन्होंने गंवाया, वह बहुत ही दिलचस्प भी है और प्रेरक भी।




हकलाने की गंभीर परेशानी

महबूब स्टूडियो पर अपनी वैनिटी वैन में मिले श्रीराम राघवन बताते हैं, ‘बहुत कम लोगों को पता है कि मैं पहले बहुत हकलाता था। स्टारडस्ट में नौकरी करता था और लैंडलाइन पर सितारों के नंबर मिलाने के बाद जब मुझे कहना होता था, ‘मैं श्रीराम बोल रहा हूं स्टारडस्ट से’ तो इन जुबान पर जोर देने वाले शब्दों को बोलने में ही अटक जाता था। तो मैंने इसका तोड़ निकाला और बोलना शुरू किया, ‘मैं राघवन बोल रहा हूं स्टारडस्ट से’। ये सब करने के बाद भी स्टारडस्ट के मालिकान को मेरा काम ज्यादा जमा नहीं और एक दिन मुझे वहां नौकरी से निकाल दिया गया।’

KWK 8: कॉफी विद करण 8 में सबसे ज्यादा देखा गया जीनत अमान-नीतू कपूर का एपिसोड, दीपवीर को भी दिया पछाड़


विज्ञापन से मिली पहली नौकरी

स्टारडस्ट में नौकरी मिलने का किस्सा भी बहुत दिलचस्प है। श्रीराम बताते हैं, ‘मैं पुणे से मुंबई आ रहा था सेंट जेवियर्स स्कूल कैंपस में चलने वाले पत्रकारिता कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म खरीदने। रास्ते में ही अखबार में मुझे स्टारडस्ट का विज्ञापन दिखा और मैं सीधे स्टारडस्ट के दफ्तर पहुंच गया। उस नौकरी के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा। कई कलाकारों और तकनीशियनों के इंटरव्यू भी किए लेकिन स्टारडस्ट की मांग गॉसिप की थी और वही मुझसे हो नहीं पाता था। मै तथ्यों पर आधारित खबरें तो लिख सकता था लेकिन गॉसिप मेरे जेहन में नहीं घुसा कभी।’


राजेश खन्ना के सामने छूटे पसीने

और, स्टारडस्ट में नौकरी के दौरान ही श्रीराम राघवन को अभिनेता राजेश खन्ना का इंटरव्यू करने का भी शानदार मौका मिला। उनको राजेश खन्ना की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर जाने का संयोग बना। उन दिनों फिल्मी सितारों के इंटरव्यू करने फिल्म पत्रकार उनकी फिल्मों की शूटिंग पर यूं ही पहुंच जाते थे। निर्माता, निर्देशक उन्हें रोकते नहीं थे और सितारों को अपनी मुट्ठी में रखने वाली पीआर एजेंसियां भी तब तक सक्रिय नहीं हुई थीं। श्रीराम के मुताबिक ‘उस दिन तीन चार बार ब्रेक के दौरान मैंने राजेश खन्ना की तरफ बढ़ने की कोशिश की और हर बार मुझे अपनी हकलाहट को लेकर पसीना आ जाता था। आखिरकार मैंने पूरी यूनिट के सामने उपहास का पात्र बनने की बजाय ये इंटरव्यू उस दिन नहीं ही किया। बाद में, मैं राजेश खन्ना से उनके घर जाकर मिला और तब जाकर ये इंटरव्यू हो पाया। इसके बाद से ही मैंने अपना नाम बार बार दोहराना शुरू किया और इस क्रम में धीरे धीरे मेरा हकलाना दूर होता गया।’


संयोग से मिला दाखिला

रामगोपाल वर्मा की फिल्म निर्माण कंपनी, ‘कंपनी’, में मौका पाने से पहले लंबा समय श्रीराम राघवन ने मुकुल आनंद की टीम में बतौर सहायक बिताया है। वह बताते हैं, ‘उन्हीं दिनों मैंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट का भी फॉर्म भर रखा था। जिस दिन मेरा इंटरव्यू था मैं एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था। मैं बजाय वहां रिस्क लेने के जो काम हाथ में था उस पर फोकस कर रहा था लेकिन संयोग देखिए कि उस दिन किसी वजह से शूटिंग रद्द हो गई और मुझे पुणे जाने का मौका मिल गया।’ 60 साल के हो चुके श्रीराम ने बतौर निर्देशक साल 2004 में रिलीज फिल्म ‘एक हसीना थी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, वह अब तक ‘जॉनी गद्दार’, ‘एजेंट विनोद’, ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी नई फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की दिलचस्प जोड़ी बनी है।

Hanuman: ‘हनुमान’ के हाउसफुल शो को महेश बाबू के ‘गुंटूर कारम’ से किया गया रिप्लेस, मेकर्स ने दर्ज कराई शिकायत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *