Srikanth | राजकुमार राव की श्रीकांत का ट्रेलर जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Srikanth

Loading

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर फैंस को 12वीं फेल याद आई होगी। राजकुमार राव फिल्म में मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की भूमिका निभा रहे हैं।

बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनी ये फिल्म दिव्यांग लड़के की कहानी है, जो पैदाइश से आंख ना होने के बावजूद बड़े सपने देखता है। वो आम लड़कों से बहुत अलग और पढ़ने में अव्वल है। हालांकि, उसे नीचा दिखाने वाले और उसका मजाक उड़ाने वालों की कमी नहीं है, फिर भी आसमान छूने से उसे कोई रोक नहीं पाया।

श्रीकांत को 12वीं क्लास में 98 प्रतिशत अंक मिलता है, आगे वो साइंस पढ़ना चाहता है, लेकिन इंडियन एजुकेशन सिस्टम में दृष्टिबाधित बच्चों को साइंस लेने का ऑप्शन नहीं है। इसके बाद वह इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ केस करने का फैसला लेता है, जिसे आसानी से अपने पसंद के सब्जेक्ट को चुनने का हक नहीं दिया जा रहा है।

इसके बाद श्रीकांत को दुनिया के टॉप कॉलेज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तरफ से बुलावा आता है। हालांकि, ये सफर भी आसान नहीं और उसे अकेले फ्लाइट तक पर चढ़ने की इजाजत नहीं मिलती है। उनके लिए एक बड़ा सहारा बनकर आते हैं, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, जो उनके स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते हैं। कहानी काफी रोचक और दिल छूने वाली है और उतनी ही दमदार भी।

इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अलाया एफ और शरद केलकर मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसे प्रड्यूस टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया है। ये फिल्म 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *