Sridevi did not want Janhvi and Khushi Kapoor to become actresses | श्रीदेवी नहीं चाहती थीं जान्हवी और खुशी कपूर एक्ट्रेस बनें: बोनी ने कहा- वो चाहती थीं बेटियां शादी करके घर बसा लें

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से इंडस्ट्री में कदम रखा और देखते ही देखते कामयाब एक्ट्रेस बन गईं। बहन की तरह खुशी कपूर ने भी एक्टिंग प्रोफेशन को चुना और जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया। लेकिन श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटियां एक्ट्रेस बनें। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने इस बात का खुलासा किया।

बोनी कपूर, श्रीदेवी बेटी जान्हवी और खुशी कपूर।

बोनी कपूर, श्रीदेवी बेटी जान्हवी और खुशी कपूर।

श्रीदेवी चाहती थीं जान्हवी और खुशी शादी कर लें- बोनी कपूर
बोनी कपूर ने कहा- श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि बेटियां खुशी और जान्हवी एक्टर बनें, उन्होंने उनकी शादी की कल्पना की थी। वो हमेशा सोचती थीं कि उनकी बेटियां शादी करके घर बसा लें। जब भी श्रीदेवी किसी शादी में जाती थीं तो बेटियों की शादी के बारे में बात करती थीं। श्रीदेवी कहती थीं कि हम जान्हवी की शादी भी ऐसे करेंगे। कोई ऐसा ही लड़का मिल जाए।

बोनी ने बताया- जब श्रीदेवी जीवित थीं तो वो यही चाहती थीं कि बेटियां एक्टिंग के बजाय किसी और प्रोफेशन को चुनें। हमें भी कभी ख्याल नहीं आया कि बेटियां आगे चलकर एक्ट्रेस बनेंगी। हमें लग रहा था कि वो या तो डॉक्टर बनेंगी या फिर किसी और प्रोफेशन को चुनेंगी। लेकिन एक दिन जान्हवी ने अपनी मां से कहा कि वो एक्टिंग करना चाहती हूं, उसके बाद जान्हवी की फिल्म ‘धड़क’ शुरू हुई।

जान्हवी कपूर अक्सर अपनी मां को याद करके भावुक हो जाती हैं। जान्हवी को इस बात का दुख हमेशा रहा है कि उनकी मां, उन्हें एक्ट्रेस बनते नहीं देख पाई। ‘धड़क’ 20 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी और श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी 2018 को हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *