बेंगलुरु3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबले को हैदराबाद ने 25 रन से जीत लिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। SRH ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 287 रन बनाए। RCB ने भी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए लेकिन मैच गंवा दिया।
मैच में कुल 549 रन बने, जो टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा है। इससे पहले SRH और MI के बीच मैच में 523 रन बने थे। SRH ने IPL का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया, टीम ने अपना ही 19 दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 27 मार्च को टीम ने MI के खिलाफ 277 रन बनाए थे।
SRH से ट्रैविस हेड ने 39 बॉल पर सेंचुरी लगाई, उन्होंने 41 बॉल पर 102 रन बनाए। हेनरिक क्लासन ने 67 और अब्दुल समद ने 37 रन बनाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। RCB से दिनेश कार्तिक ने 35 बॉल पर 83 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 62 और विराट कोहली ने 42 रन का योगदान दिया। SRH से कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।
टर्निंग पॉइंट्स…
- SRH के विस्फोटक टॉप-3 बैटर्स: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरे SRH के टॉप-3 बैटर्स ने विस्फोटक पारियां खेलीं। अभिषेक शर्मा ने 34, हेनरिक क्लासन ने 67 और ट्रैविस हेड ने 102 रन बनाए। अभिषेक का स्ट्राइक रेट 150 और बाकी 2 का 200 से ज्यादा का रहा।
- यश दयाल की नो-बॉल, समद की पावर हिटिंग: 18वें ओवर में यश दयाल की गेंद पर ऐडन मार्करम कैच हो गए, लेकिन गेंद नो-बॉल निकली। यहां से मार्करम ने 17 बॉल पर 32 रन बना दिए, उन्हें अब्दुल समद का साथ मिल गया, जिन्होंने 10 ही बॉल पर 37 रन मार दिए।
- कोहली का विकेट, मारकंडे की बॉलिंग: 288 रन के टारगेट में RCB को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर में 79 रन बना लिए थे लेकिन 7वें ओवर कोहली बोल्ड हो गए। उन्हें मयंक मारकंडे ने पवेलियन भेजा, मारकंडे ने फिर किफायती बॉलिंग कर रजत पाटीदार का भी विकेट लिया।
- 13 बॉल में 4 विकेट: RCB ने 7.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। यहां से टीम ने 13 बॉल के अंदर 4 विकेट गंवाए और टीम का स्कोर 10 ओवर में 122/5 हो गया।
- कार्तिक की पारी, लेकिन बहुत बड़ा टारगेट: आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद दिनेश कार्तिक ने RCB को संभाला। उन्होंने 12 ओवर में टीम का स्कोर 140 किया और यहां से हर ओवर में 15 से 20 रन बनाए। कार्तिक 19वें ओवर में 83 रन बनाकर आउट हुए टीम 20 ओवर में 262 रन बनाकर भी हार गई।
मैच रिपोर्ट…
हेड ने 39 बॉल पर सेंचुरी लगाई
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। SRH ने 20 ओवर में 3 ही विकेट गंवाए और 287 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। ट्रैविस हेड ने 39 बॉल पर सेंचुरी लगाई, उन्होंने 41 बॉल पर 102 रन बनाए।
SRH से हेनरिक क्लासन ने 67, अभिषेक शर्मा ने 34, अब्दुल समद ने 10 बॉल पर 37 और ऐडन मार्करम ने 32 रन बनाए। बेंगलुरु से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। वहीं एक विकेट रीस टॉप्ली को मिला।
कोहली-फाफ ने दिलाई तेज शुरुआत
RCB से विराट कोहली और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे। टीम ने 4 ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की और 6 ओवर में 79 रन बना दिए। 7वें ओवर में कोहली बोल्ड हुए और 8वें ओवर में विल जैक्स रन आउट हो गए। यहां से टीम ने 13 बॉल में 4 विकेट गंवाए और मैच SRH के हाथ में जाने लगा। इस बीच कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी 62 रन बनाकर आउट हो गए।
कार्तिक ने मैच बनाया, दूसरे एंड से नहीं मिला साथ
दिनेश कार्तिक ने एक एंड से लगातार शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। उनके साथ महिपाल लोमरोर ने 11 बॉल पर 19 रन बनाए लेकिन वह 15वें ओवर में आउट हो गए। फिर अनुज रावत 9 गेंदों पर 8 ही रन बना सके, जिस कारण कार्तिक पर दबाव बढ़ने लगा।
कार्तिक ने फिर भी शॉट्स खेलना जारी रखा, वह 19वें ओवर में 35 बॉल पर 83 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। रावत ने आखिरी ओवर में 4 चौके लगाए और 14 बॉल पर 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए लेकिन 25 रन से मैच गंवा दिया। SRH से पैट कमिंस ने 3 और मयंक मारकंडे ने 2 विकेट लिए।
पॉइंट्स टेबल में 10वें पर मौजूद RCB
7 मैचों में छठी हार के कारण RCB पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। टीम के 2 ही पॉइंट्स हैं। दूसरी ओर SRH को 25 रन से जीत मिली, इस कारण टीम 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है। कोलकाता और चेन्नई के भी 4-4 पॉइंट्स हैं लेकिन दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण हैदराबाद से आगे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुज रावत।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मारकंडे।