Last Updated:
Special Story: हबीबी कहते हैं कि प्यार में नहीं बिजनेस में पड़ो और अपने लिए खूब सारा पैसा कमाओ, फिर आप लोगों के पीछे नहीं लोग आपके पीछे आएंगे.
X

उसने ब्रेकअप किया तो पता लगा कि प्यार नहीं बिजनेस करना जरूरी है इसलिए अब टर्नओवर
हाइलाइट्स
- हबीबी ने ब्रेकअप के बाद शरबत-ए-ब्रेकअप का बिजनेस शुरू किया.
- शरबत-ए-ब्रेकअप से हबीबी का सालाना टर्नओवर 3-4 करोड़ रुपए है.
- हबीबी की दुकान जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास है.
दिल्ली: कब तलक तेरे इश्क को रोऊँ मेरे घर के भी सौ मसले हैं. यह शेर मशहूर शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का है, लेकिन इस वक्त यह शेर पुरानी दिल्ली के हबीबी शेख नाम के व्यक्ति पर बिल्कुल सटीक बैठता है. दरअसल, हबीबी ने पहले प्यार में अपना दिल हारा, फिर धोखा खाया और उसके बाद उस सब से उत्पन्न होने वाली निराशा को सकारात्मकता में बदलकर एक ऐसा बिजनेस खड़ा किया जिससे अब वो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.
ब्रेकअप शरबत और 3 से 4 करोड रुपए का टर्नओवर
हबीबी कहते हैं कि उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था, शुरुआत में वह रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर उनकी माली हालत को देखकर वो लड़की आहिस्ता-आहिस्ता बदलना शुरू हो गई और एक दिन उस लड़की ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया. लेकिन उनका कहना था कि यहीं से उनकी जिंदगी में बदलाव आया और उन्होंने उस रिश्ते की जितनी भी नकारात्मकता थी उसको सकारात्मकता में बदला और एक बिजनेस शुरू करने का आईडिया निकला.
हबीबी कहते हैं कि उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था, शुरुआत में वह रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर उनकी माली हालत को देखकर वो लड़की आहिस्ता-आहिस्ता बदलना शुरू हो गई और एक दिन उस लड़की ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया. लेकिन उनका कहना था कि यहीं से उनकी जिंदगी में बदलाव आया और उन्होंने उस रिश्ते की जितनी भी नकारात्मकता थी उसको सकारात्मकता में बदला और एक बिजनेस शुरू करने का आईडिया निकला.
शरबत-ए-ब्रेकअप से कमा रहे हैं करोड़ों
उन्होंने आगे बताया कि जिस तरह से पुरानी दिल्ली में शरबत-ए-मोहब्बत बिकता है. इसी तरह से उन्होंने शरबत-ए-ब्रेकअप निकाला और यह देखते ही देखते पूरी पुरानी दिल्ली और भारत में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जिसकी वजह से उनके पास काफी ग्राहक रोज आते हैं और उनके इस शरबत को बनाने और उनके इस शरबत को परोसने का अलग अंदाज भी लोगों को काफी भाता है. इसकी वजह से अब वह सालाना 3 से 4 करोड रुपए का टर्नओवर कर रहे हैं.
उनका यह भी कहना था कि लोगों को प्यार में नहीं बिजनेस में पड़ना चाहिए और अपने लिए खूब सारा पैसा बनाना चाहिए. वहीं उस लड़की के बारे में उन्होंने यह भी कहा कि अब वह मुझसे मिलने के लिए इंतजार करती रहती है. लेकिन अब मैं उसे भूल चुका हूं और अब लोग मेरे से मिलने के लिए इंतजार करते हैं.
.