Sovereign Gold Bond 2023-24 Series 3 Know Process To Buy SGB Online Banks See Details Here

Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 Series: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SBG) की सीरीज III निवेश के लिए खुल चुका है. इसे आप 22 दिसंबर, 2023 तक खरीद सकते हैं. पिछले कुछ वक्त में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. ऐसे में निवेशकों को गोल्ड में पैसे लगाकर तगड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है और यह साल 2023-24 की तीसरी सीरीज है. अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन इसमें निवेश करता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से अतिरिक्त छूट का लाभ मिल रहा है. हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें जानें-

भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की पहली किस्त नवंबर 2015 को जारी की थी. इस स्कीम के जरिए ग्राहकों को सस्ते में सोना खरीदने का मौका मिलता है. सीरीज III में 18 से 22 दिसंबर के बीच निवेश किया जा सकता है. आरबीआई ने इसका इश्यू प्राइस 6199 रुपये प्रति ग्राम की दर से तय किया है. वहीं ऑनलाइन माध्यम से SBG स्कीम में निवेश करके आप प्रति ग्राम पर अतिरिक्त 50 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं. इस साल में एक व्यक्ति सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत 1 ग्राम से लेकर 4 किलोग्राम तक सोना खरीद सकते हैं. वहीं ट्रस्ट और संस्थाएं एक साल में 20 किलोग्राम तक सोना खरीद सकती हैं.

कितना मिलता है ब्याज दर

SGB में निवेश करने पर आपको हर साल के हिसाब से 2.50 फीसदी के ब्याज दर का लाभ मिलता है. इस ब्याज को छमाही के आधार पर दिया जाता है. स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आप कुल आठ साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं, लेकिन आपको पांच साल के बाद स्कीम से एग्जीट लेने का मौका मिलता है.

नेट बैंकिंग के जरिए कैसे खरीदें गोल्ड बॉन्ड

1. HDFC बैंक, पीएनबी, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि बैंकों के नेट बैंकिंग में लॉगिन करें.
2. बैंक के ई-सर्विस में जाकर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को सेलेक्ट करें.
3. आगे टर्म और कंडीशन को सेलेक्ट करके Proceed के विकल्प को चुनें.
4. आगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे फिल करें.
5. आगे NSDL और CDSL में से किसी एक को चुनें जहां आपका डीमैट खाता है.
6. आगे सब्मिट पर क्लिक करें.
7. आगे गोल्ड की quantity और नॉमिनी को डिटेल्स को दर्ज करें.
8. सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें.
9. आगे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें. फिर SGB खरीदने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

इन तरीकों से कर सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आप कमर्शियल बैंकों के अलावा मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों NSE, BSE, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और पोस्ट ऑफिस के जरिए निवेश कर सकते हैं. आरबीआई ने इसकी चौथी किस्त का भी ऐलान कर दिया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली सीरीज IV फरवरी में 12-16 फरवरी 2024 के बीच खुलेगी. 

ये भी पढ़ें-

RBI Penalty: नियम तोड़ने वाले बैंकों पर RBI सख्त, लगाया लाखों का जुर्माना, जानें ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *