South African pacer Lizaad Williams joins Delhi Capitals | साउथ अफ्रीकी पेसर लिजाद विलियम्स दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े: हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए, फ्रेंचाइजी ने 50 लाख में खरीदा

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विलियम्स ने टी20 क्रिकेट में 106 विकेट लिए

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। वे इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं। इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक निजी कारणों का हवाला देकर IPL से सीजन शुरु होने के पहले ही हट चुके थे। 25 साल के ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछली नीलामी में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

लिजाद विलियम्स को टीम ने बेस प्राइस 50 लाख रुपए में शामिल किया है।

विलियम्स ने टी20 क्रिकेट में 106 विकेट लिए
साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से, विलियम्स ने दो टेस्ट, चार वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका की ओर से खेला है। इसके अलावा अपने करियर में लिजाद विलियम्स ने कुल 83 मैच खेले है,जिसमें उन्होंने 106 विकेट लिए।

SA20 लीग में चौथे टॉप विकेटटेकर
SA20 लीग में लिजाद विलियम्स चौथे टॉप विकेट टेकर थे। इसी साल फरवरी में हुई लीग में विलियम्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 9 मैच में कुल 15 विकेट लिए थे।

वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे विलियम्स
लिजाद विलियम्स भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे। विलियम्स ने वर्ल्ड कप में केवल एक मैच खेला। इस इकलौते मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *