मुंबई: लंबे अरसे से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनने की खबरें सामने आती रही हैं। पहले खबर थी कि इस बायोपिक में अभिनेता रणबीर कपूर लीड रोल निभाएंगे। लेकिन इस बारे में अब जो नई अपडेट आई है उसके मुताबिक फिल्म में आयुष्मान खुराना सौरव गांगुली के किरदार के लिए फाइनल कर लिए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए आयुष्मान खुराना को साइन किया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस फिल्म को लेकर आयुष्मान पिछले साल से ही चर्चा में थे और वह फिल्म के निर्माता की पहली पसंद थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आयुष्मान जल्द ही फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे। हालांकि, फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें कई महीनों की कड़ी क्रिकेट ट्रेनिंग से गुजरना होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान खुराना के चयन की वजह उनका लेफ्टी होना है। आयुष्मान भी गांगुली की तरह लेफ्ट हैंडर बैटर हैं, जिसके चलते वो इस रोल के लिए फिट बैठ रहे हैं। बताया गया कि आयुष्मान जल्द ही फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे। हालांकि उन्हें फिल्म की शूट से पहले कई महीनों की कड़ी क्रिकेट ट्रेनिंग से गुजरना होगा। निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है।