नवभारत डिजिटल टीम: एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन (Sophia Leone Died) हो गया है। उन्होंने 26 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक हफ्ते पहले उन्हें उनके अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था। वह मियामी की रहने वाली थीं। सोफिया के पिता Mike Romero ने GoFundMe ने इस बात की पुष्टि की है।
सोफिया लियोनी के पिता का कहना है कि सोफिया सिर्फ एक अच्छी बेटी ही नहीं, बल्कि अच्छी पोती, बहन और दोस्त भी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां और परिवार की ओर से मुझे भारी मन से हमारी प्यारी सोफिया की मौत की खबर शेयर करनी पड़ रही है।
बताया जा रहा है कि एडल्ट स्टार को 1 मार्च को उनके घर में बेहोश पाया गया था। लोकल पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह पता नहीं चल पाई है। सोफिया की मौत क्यों और कैसे हुई, ऐसे कई सवालों के जवाब आना अब तक बाकी हैं।
यह भी पढ़ें
IMDb के मुताबिक सोफिया ने 18 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था। सोफिया ने अपनी मेहनत के दम पर बेहद कम उम्र में कामयाबी हासिल कर ली थी। एडल्ट स्टार सोफिया सोशल मीडिया पर भी सक्रिय काफी सक्रीय रहती थीं। उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर थे। 3 हफ्ते पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग पार्टी करते हुए फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही थीं। उन्हें घूमने फिरने का शौक था।