Sonu Sood will make Film on Deepfake | एक्टिंग के बाद अब डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे सोनू सूद, गंभीर मुद्दे पर बनाएंगे पहली फिल्म

Sonu Sood Support Manish Kashyap

Photo – Instagram

Loading

मुंबई: अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करने वाले एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में डीपफेक वीडियो को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ साइबर क्राइम पर आधारित होगी। आपको बता दें, हाल ही में सोनू सूद डीपफेक का शिकार हुए थे और उनकी फिल्म में भी इस मुद्दे को खास फोकस में रखा जाएगा।

सोनू सूद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डीपफेक टूल ने लोगों की पर्सनल स्पेस को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं जो इसका शिकार हो चुके हैं। हाल ही में सोनू सूद भी इसका शिकार हो गए। लेकिन, इससे परेशान होने की बजाय उन्होंने इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की कोशिश की।

इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने कहा कि, ‘तमाम लोग इसके जाल में फंस रहे हैं और इसका शिकार बन रहे हैं। ऐसे कई सेलेब्स इससे पीड़ित हैं। ये एक बड़ी चिंता है जिस पर बात होनी चाहिए। देश भर में इससे जुड़ी करीब 200 FIR दर्ज की गई हैं।’ आपको बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सोनू सूद भी डीपफेक का शिकार हुए थे। उनके अलावा रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, काजोल जैसे कई बड़े नाम इसका शिकार बने।

यह भी पढ़ें

फिल्म ‘फतेह’ के बारे में एक्टर ने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म है जिससे लोग जुड़ पाएंगे, क्योंकि वो ऐसी चीजों से गुजर चुके हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ सोनू ने इसे लिखा भी है। इसमें जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं। अपने निर्देशन की शुरुआत पर, सोनू ने कहा, ‘एक निर्देशक के रूप में, मैं कहानी को सही तरीके से बता सकता हूं, जिस तरह से मैं मुद्दे को संबोधित करना चाहता था। इसलिए मुझे लगता है कि ‘फतेह’ बहुत खास और व्यक्तिगत होने वाली है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *