Social media platform x down | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हुआ: यूजर्स पोस्ट नहीं कर पा रहे, न देख पा रहे; सुबह करीब 11 बजे से समस्या

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हो गया है। इस कारण यूजर्स पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं और न ही देख पा रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11.15 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी। इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए।

ये डवलपिंग स्टोरी है इसे हम लगातार अपडेट कर रहे हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *