Smith Injured update rushed to hospital : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चोटिल हुए स्टीव स्मिथ पर विटोरी ने दिया अपडेट

Last Updated:

Smith Injured update rushed to hospital ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैकफुट पर है. स्टीव स्मिथ को चोटिल होने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा. सहायक कोच डैनियल विटोरी ने कहा, “…और पढ़ें

उन्हें पकड़ लिया, एक अलग कमरे में ले गए ...स्मिथ को लेकर विटोरी का गजब खुलासा

स्टीव स्मिथ की चोट कितनी गंभीर ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डैनियल विटोरी ने दिया अपडेट

हाइलाइट्स

  • स्टीव स्मिथ चोटिल होकर अस्पताल ले जाए गए.
  • स्मिथ ने कैच पकड़ने की कोशिश में उंगली डिसलोकेट कर ली.
  • ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैकफुट पर.

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर नजर आई. दूसरी पारी में 207 रन के स्कोर पर ढेर होने के बाद कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य रखा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त तक प्रोटियाज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए थे. जीत के लिए अब उनको सिर्फ 69 रन और बनाने हैं जबकि 8 विकेट हाथ में हैं. तीसरे दिन एडन मारक्रम ने शानदार शतक जमाया जबकि कप्तान तेंबा बबुमा ने फिफ्टी ठोकी. खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को लेकर सहायक कोच डैनियल विटोरी ने अपडेट दिया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले जिस ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा था वो साउथ अफ्रीका के सामने हल्की पड़ गई. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 212 रन पर पहली पारी में कंगारुओं को समेटने के बाद साउथ अफ्रीका 138 रन ही बना पाया. पहली पारी में कहर ढाने वाले कगिसो रबाडा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सस्ते में निपटा दी. तीसरे दिन स्टीव स्मिथ के पास साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बबुमा का कैच आया था जिसे पकड़ने की कोशिश में वो चोटिल हो गए. इसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *