Small Business Idea: सिर्फ एक पोस्टर लगाया… और 10 रुपए का शेक बेचकर मचा दी धूम! ये कहानी आपको चौंका देगी

Last Updated:

Low Investment Business Idea: छतरपुर के जगदीश चौरसिया ने जब 31 साल पुरानी पान की दुकान गंवाई, तो आम से शुरू किया 10 रुपये का मैंगो शेक बिज़नेस. आज उनकी दुकान पर भीड़ लगती है और रोज़ाना 500 की कमाई हो रही है. पढ…और पढ़ें

X

मैंगो

मैंगो शेक की दुकान

हाइलाइट्स

  • जगदीश ने 10 रुपए में मैंगो शेक बेचकर धूम मचाई.
  • पान की दुकान बंद होने पर शुरू किया मैंगो शेक बिज़नेस.
  • रोज़ाना 500 रुपए की कमाई कर रहे हैं जगदीश.

Mango Shake Business Idea. छतरपुर जिले के रहने वाले जगदीश चौरसिया पन्ना नाका स्थित कलेक्टर बंगले के यहां पान की दुकान पिछले 31 सालों से चला रहे थे लेकिन प्रशासन के नियमों के मुताबिक उन्हें दुकान हटानी पड़ी. जिसके बाद उन्होंने सागर रोड से 5 सौ मीटर की दूरी पर देरी रोड में अपने घर में ही दुकान खोल ली. लेकिन जब दुकान नहीं चली तो मैंगो शेक बनाकर बेचने लगे. शहर में जहां 20 रुपए का मैंगो शेक मिलता है वहीं 10 रुपए में अच्छी क्वालिटी का मैंगो शेक बनाकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं. जिससे अब उनकी बढ़िया कमाई होने लगी है.

31 साल पुरानी थी पान दुकान जगदीश बताते हैं कि आम दुकान डालने से पहले पन्ना नाका कलेक्टर बंगले के यहां पान दुकान चलाता था. पिछले 31 सालों से लोगों को पान खिला रहा हूं. वहां बाजार का माहौल था.‌ मेरी दुकान सभी पहचानते थे. लेकिन वहां से प्रशासन के कहने पर मुझे अपनी पान गुमटी हटानी पड़ी.

पान दुकान नहीं चली तो खोली आम जूस की दुकान इसके बाद घर पर ही पान की दुकान खोल ली. लेकिन यह जगह शहर के मेन मार्केट से बहुत दूर है. इसलिए पान की दुकान चली नहीं. कुछ दिन परेशान रहा लेकिन फिर आइडिया आया कि गर्मी का सीजन शुरू हो गया है तो क्यों न आम जूस की दुकान खोली जाए.
कस्टमर को दिया सस्ता ऑफर छतरपुर शहर में आम जूस की दुकान तो बहुत थीं लेकिन 10 रुपए में लोगों को हर जगह मैंगो शेक नहीं मिल रहा था. मैंने 10 रुपए का गिलास शुरू किया. हालांकि, 20 रुपए गिलास भी पिलाता हूं. लेकिन लोगों की मानसिकता के अनुरूप ही मैंने 10 रुपए गिलास पर ज्यादा जोर दिया. ग्राहक जब दुकान का पोस्टर देखते हैं कि 10 रुपए का मैंगो शेक गिलास मिलता है तो फिर लोग एक बार जरूर ट्राई करते हैं.

10 रुपए में देते हैं बढ़िया क्वालिटी जगदीश बताते हैं कि भले ही मेरी दुकान में 10 रुपए गिलास ऑफर है. लेकिन मैंगो शेक की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देता हूं. आम के साथ दूध और शक्कर मिलाकर कस्टमर को बेहतरीन मैंगो शेक का स्वाद देता हूं. इसलिए जो यहां से गुजरता है वह एक बार नहीं हर बार आकर यहां मैंगो शेक पीता है.

जगदीश के मुताबिक जहां पान की दुकान में ग्राहक नहीं आते थे वहीं अब ग्राहकों की लागन लगी रहती है. दिनभर में आसानी से लगभग 500 रुपए की बचत हो जाती है. ये 500 रुपए मेरे लिए लाख रुपए से कम नहीं हैं. जहां पहले 100 रुपए कख पान भी नहीं लोग खाते थे वहीं अब 500 रुपए हर दिन के जूस से ही बचा रहा हूं.

homebusiness

सिर्फ एक पोस्टर लगाया…और 10 रुपए का शेक बेचकर मचा दी धूम! चौंका देगी ये कहानी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *