- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Slumdog Millionaire Fame Dev Patel Starrer Monkey Man Trailer Release: Glimpse Of ‘Hanuman’ Seen In Action thriller Directed By Dev Patel Himself
15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फेम एक्टर देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्य फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से देव पटेल बतौर डायरेक्टर डेब्यू करेंगे। फिल्म इस साल 5 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
ट्रेलर में अपना वजूद खोजते नजर आए देव
ट्रेलर में देव इंडिया में रहने वाले एक एक्स-क्रिमिनल के रोल में नजर आ रहे हैं। कहीं वो खुद से लड़ते हुए अपना वजूद ढूंढ रहे हैं। तो कहीं वो गोरिल्ला मास्क पहनकर रिंग फाइट करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में बैकड्रॉप में देव के बचपन की कहानी भी दिखाई गई है। कुछ सीन में वो विलेन बने मकरंद देशपांडे और सिकंदर खेर से भिड़ते भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का कुछ हिस्सा लीजेंड ऑफ हनुमान से भी इंस्पायर्ड है।

एक्टर मकरंद देशपांडे इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे।
एक्शन सीन की कोरियोग्राफी जबरदस्त
ट्रेलर में जितने भी एक्शन सीन पेश किए गए हैं उनकी कोरियोग्राफी जबरदस्त है। फिल्म की फाइट कोरियोग्राफी ब्राहिम चाब ने की है जो इससे पहले जैकी चैन की कई फिल्मों का एक्शन डायरेक्ट कर चुके हैं।

फिल्म के एक्शन सीन की कोरियोग्राफी बहुत ही जबरदस्त है।
5 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी
बड़े पैमाने पर इंडिया में ही शूट हुई इस फिल्म में मकरंद देशपांडे, शोभिता धूलिपाला, सिकंदर खेर, विपिन शर्मा और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल 5 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।