ऐप पर पढ़ें
स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने भारत में स्लाविया का एक नया लिमिटेड वैरिएंट ‘स्टाइल एडिशन’ लॉन्च किया है। इस नए खास वैरिएंट की कीमत 19.13 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसे सिंगल पावरट्रेन विकल्प के साथ लिया जा सकता है। यह केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें बहुत सारे कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन की केवल 500 यूनिट्स बिक्री पर होंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
इक्विवेलेंट वैरिएंट से 30,000 महंगा है ये वैरिएंट
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन सेडान के टॉप-स्पेक स्टाइल वैरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत इक्विवेलेंट वैरिएंट से 30,000 ज्यादा है। यह नया वैरिएंट 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ 7-स्पीड DSG यूनिट के साथ पेश किया जा रहा है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड में से चुन सकते हैं।
स्लाविया के स्टाइल एडिशन के बदलाव
जहां तक बदलावों की बात है, तो स्लाविया के स्टाइल एडिशन में डुअल डैश कैमरा, स्कफ प्लेट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, लोगो प्रोजेक्शन के साथ पूल लैंप और बी-पिलर और स्टीयरिंग व्हील पर बैज मिलते हैं। स्टाइल एडिशन के बाहरी हिस्से को ब्लैक-आउट रूफ, ORVM और B-पिलर्स द्वारा हाइलाइट किया गया है। यह देखने में काफी अलग लगती है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सेफ सेडान है।
यह भी पढ़ें- फौरन लपक लीजिए! 418km तक दौड़ने वाली इस इलेक्ट्रिक कार पर आई 2.35 लाख तक की छूट, 28 मिनट में हो जाएगी चार्ज