skoda slavia becomes the companys best selling car by defeating kushaq in january 2024, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि पिछले महीने सालाना आधार पर स्कोडा की बिक्री 37.74 पर्सेंट गिर गई। जबकि मासिक आधार पर स्कोडा की बिक्री में 49.10 पर्सेंट की बड़ी गिरावट आई है। स्कोडा ने दिसंबर, 2023 में हुई 4,670 यूनिट बिक्री की तुलना में पिछले महीने सिर्फ 2,377 यूनिट कार बेची। स्कोडा स्लाविया ने कंपनी के लिए पिछले महीने सबसे अधिक कार की बिक्री की। बता दें कि स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5–स्टार रेटिंग दी है। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई कार बिक्री के बारे में विस्तार से।

स्लाविया ने बचा ली स्कोडा की इज्जत

दूसरी ओर स्कोडा के लिए 12.10 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,242 यूनिट कार बेचकर स्लाविया पहले नंबर पर रही। जबकि ठीक 1 साल पहले स्कोडा स्लाविया ने कुल 1,413 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, 46.25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,082 यूनिट कार बेचकर स्कोडा कुशाक दूसरे नंबर पर रही। जबकि जनवरी, 2023 में कुशाक ने कुल 2,013 यूनिट कार बेच दी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 22.96 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 53 यूनिट कार बेचकर स्कोडा कोडियाक रही। स्कोडा कोडियाक ने जनवरी, 2023 में 196 यूनिट कार की बिक्री की थी।

स्कोडा कुशाक से नंबर–1 का ताज छिन गया

दूसरी ओर स्कोडा स्लाविया की बिक्री में मासिक आधार पर 36.63 पर्सेंट की गिरावट आई। बता दें कि दिसंबर 2023 में स्कोडा स्लाविया ने कुल 1,960 यूनिट कार की बिक्री की थी। जबकि पिछले महीने दूसरे नंबर पर खिसक गई स्कोडा कुशाक से नंबर–1 का ताज छिन गया। बता दें कि स्कोडा कुशाक की बिक्री में पिछले महीने मासिक आधार पर 56.46 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि स्कोडा कुशाक ने दिसंबर, 2023 में कुल 2485 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, स्कोडा कोडियाक में भी मासिक आधार पर 76.44 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *