skoda is preparing to launch a new sub-compact suv in India by the year 2025, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

अगर आप निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। लग्जरी सेगमेंट की कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा (Skoda) जल्द अपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि अपकमिंग स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को घरेलू बिक्री और निर्यात के लिए भारत में बनाया जाएगा। स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मार्केट में मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कारों से होगा। बता दें कि स्कोडा की इस अपकमिंग कार का उत्पादन भारत में ही होगा। आइए जानते हैं स्कोडा की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में विस्तार से। 

कुछ ऐसा हो सकता है कार का इंजन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग कार 1.0 लीटर TSI और 1.5 लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल से लैस हो सकती है। कार का इंजन 150bhp की अधिकतम पावर जेनरेट कर सकती है। हालांकि, अब तक इस कार के पावरट्रेन पर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि कंपनी के एमडी और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने बताया कि “भारत 2.0 सेगमेंट में हमने देखा है कि 1.5-लीटर (टर्बो-पेट्रोल इंजन) की अच्छी डिमांड है। हालांकि, आने वाली कार में हमें यह देखना होगा कि यह इंजन अपकमिंग कार में काम करता है या नहीं”।

भारत में होगा कार का उत्पादन

पीयूष अरोड़ा ने कहा, “स्थानीयकरण इस उत्पाद के लिए हमारे द्वारा की गई प्रमुख पहलों में से एक है और मुझे यकीन है कि हम कीमत के साथ बाजार की उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम होंगे।” उन्होंने कहा, “भारत 2.0 के लिए हमने पहले ही कहा था कि हमने लगभग 90 प्रतिशत स्थानीयकरण हासिल कर लिया है और यही वह संख्या है जो हम भारत 2.5 के लिए भी करना चाहते हैं।” कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग स्कोडा एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में जनवरी 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। 

(प्रतीकात्मक फोटो- स्कोडा अपकमिंग SUV)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *