Six People Who Were Sleeping By Lighting Angeethi To Escape Cold Died Of Suffocation In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

Six people who were sleeping by lighting angeethi to escape cold died of suffocation in Delhi

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाना एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की अंगीठी जलाकर सोने से दम घुटकर मौत हो गई। वहीं इसी तरह एक दूसरे हादसे में पश्चिम दिल्ली के इंद्रपुरी में रेस्टोरेंट मालिक के चालक और घर में काम करने वाले युवक की अंगीठी जलाकर सोने से जान चली गई। हादसों की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि सभी लोगों की मौत अंगीठी की वजह से दम घुटने से हुई। मौत की सही वजहों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *