Sitaare Zameen Par Box Office Day 1 break new record will Aamir Khan film Beating His 13-Year-Old Film Talaash

Sitaare Zameen Par Box Office Day 1: सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में आमिर खान कोच की भूमिका में हैं. तीन साल के बाद आमिर खान स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी इसे लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आइए जानते हैं कि कैसा होगा फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन.

बता दें कि आमिर खान की पिछली सक्सेसफुल फिल्म दंगल थी. ये फिल्म 2016 में आई थी. इसके बाद आई उनकी लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दोनों ही फ्लॉप रही. अब आमिर स्पोर्ट्स ड्रामा लेकर आ रहे हैं.

फिल्म का कलेक्शन पूरी तरह से वर्ड ऑफ माउथ और आमिर खान की स्टार पावर पर डिपेंड करता है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बहुत ज्यादा नहीं होगा. फिल्म नॉन हॉलीडे रिलीज है, उसका भी थोड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि, अगर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला तो फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

आमिर खान की टॉप 5 ओपनर
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान- 52.25 करोड़
धूम 3- 33.42 करोड़
दंगल- 29.19 करोड़
पीके- 26.63 करोड़
तलाश- 13.50 करोड़

सितारे जमीन पर का ओपनिंग कलेक्शन

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. अगर कलेक्शन 13.50 करोड़ रहा तो फिल्म का आमिर खान की टॉप 5 ओपनर फिल्मों में एंट्री लेना मुश्किल होगा. क्योंकि आमिर की तलाश ने 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब देखना होगा कि क्या आमिर खान अपनी 13 साल पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं.

बता दें कि आमिर खान की ये फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा फीमेल लीड में हैं. फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- बहन निखत और GF गौरी के लिए आमिर ने होस्ट की सितारें जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग? स्टाइलिश लुक में जेनेलिया भी हुईं स्पॉट

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *