Single balloon endoscopy will be done in GSVM of Kanpur – News18 हिंदी

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर और आसपास के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में पहली बार सिंगल बैलून एंडोस्कोपिक जांच की शुरुआत हुई है. इसकी मदद से छोटी आंत की सभी बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी बीमारियों का पता चल सकेगा और डॉक्टर को उनका इलाज करने में भी मदद मिल सकेगी.

इस सिंगल बैलून इंट्रोस्कोप से छोटी आंत की सभी बीमारियों के बारे में बारीकी से पता चल सकेगा. इसके साथ ही आंतो में होने वाली गांठ अल्सर को भी देखने में इससे मदद मिल सकेगी. आंत के किसी हिस्से में दिक्कत है तो उस हिस्से की बारीकियां में जाकर इस मशीन की मदद से विशेषज्ञ बीमारी का पता लगा सकेंगे. जिससे इलाज करने में आसानी होगी और मरीज की जान बचाई जा सकेगी

दर्द के इंजेक्शन देने पड़ते थे
कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि डिपार्टमेंट में कई सालों से ऐसे मरीज आ रहे थे  जिनके पेट में अक्सर दर्द की समस्या बनी रहती थी कई बार अस्पताल में भर्ती करना पड़ता था. दर्द के इंजेक्शन देने पड़ते थे. जब जांच कराई जाती थी तो आंत में रुकावट पैदा होने की बात सामने आई थी.

20 मिनट में होगी जांच
वहीं अब सिंगल बैलून इंट्रोस्कोप की मदद से आंतकी बीमारी को जानने में मदद मिलेगी. इस जांच में लगभग 20 मिनट का समय लगता है और इसमें स्कोप के द्वारा छोटी आंत के अंत तक पहुंच कर रुकावट को देख सकते हैं.

Tags: Health, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *