Singham Returns actror vicky kaushal shares his marriage saving advice with fans says i keep katrina kaif happy

Vicky Kaushal Marrige Nuska : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब चाहें वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर कोई आने वाली नई फिल्म. एक्टर अपने फैंस को हर पल सोशल मीडिया पर अपडेटेड रखते हैं. कैटरीना कैफ से शादी के बाद एक्टर इंटरनेट पर हर त्यौहार पर फुल फैमिली फोटो शेयर करते हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट एंड मिसेज क्यूट की ये जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. विक्की भी अपनी परफेक्ट मैरिज एडवाइस फैंस को देते रहते हैं. पिछली बार एक्टर ने कहा था कि वो अच्छे लिस्टनर बन चुके हैं. इस बार विक्की शादी से जुड़ा नया गुरू मंत्र लेकर आए हैं.  

विक्की ने बताए शादी के साइड इफेक्ट्स
बॉलीवुड इंस्टेंट को दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी इंटर रिलीजन क्रिस क्रॉस मैरिज को लेकर कई राज खोले है. एक्टर ने कहा- ‘कैटरीना एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर हैं. हम दोनों ही बॉलीवुड एक्टर्स हैं. जिसके चलते हम दोनों का वर्किंग शेडयूल बहुत बिजी रहता है. ऐसे में कई बार बहुत लंबे समय के लिए हम लॉन्ग डिस्टेंस कपल की तरह रहते हैं. जो कि किसी भी कपल के लिए बहुत मुश्किल है’.  

एक्टर ने आगे कहा- ‘जब हम साथ होते हैं तब कई बार हमारे बीच लड़ाई होते होते रह जाती है. क्योंकि मैं सिचुएशन को संभाल लेता हूं’. अपना नो लड़ाई शादी का फॉर्मूला बताते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं सबसे पहले माफी मांगता हूं. जब गलती मेरी होती है तब भी. जब मेरी गलती नहीं होती है तब भी मैं खुद ही सॉरी बोल देता हूं. इससे हमारे बीच लड़ाई नहीं होती है’. 


एक्टर की अपकमिंग फिल्म 

बता दें विक्की कौशल जल्द बड़े पर्दे पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लोगों को टीजर में विक्की कौशल की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. इससे पहले एक्टर सैम बहादुर और शाहरुख खान की डंकी में दिखाई दिए थे. वहीं कैटरीना कैफ ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म में नजर आई थी. हालांकि एक्ट्रेस की ये फिल्म बड़े पर्दे पर कमाई के मामले में फेल हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui को स्ट्रगल के दिनों में झेलनी पड़ी थी बेइज्जती, बताया कैसा मिलता था ट्रीटमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *