निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में अजय देवगन को चोट लगने से ये शूटिंग रोक दी गई थी। अब खबर ये है कि अजय देवगन की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और इसी को देखते हुए इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होने जा रही है। ये तो आप जानते ही हैं कि रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत साल 2011 में अपने बचपन के साथी अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ से की थी। वर्दीधारी जाबांजों की इस दुनिया की कहानी कहां से शुरू हुई और अब तक कहां पहुंची है, आइए जानते हैं…
सिंघम (2011)
यह कहानी गोवा-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बसे शिवगढ़ के एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) की है। उसका ट्रांसफर एक ऐसे शहर में हो जाता है, जहां एक गुंडे का बोलबाला है। अपने स्वाभिमान और पुलिस वर्दी के सम्मान की रक्षा के लिए सिंघम संघर्ष करता है। फिल्म में अजय देवगन, काजल अग्रवाल और प्रकाश राज ने मुख्य भूमिका निभाई है। ‘सिंघम’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम’, कॉप यूनिवर्स की पहली फिल्म है। यह फिल्म ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
सिंघम रिटर्न्स (2014)
‘सिंघम रिटर्न्स’ में बाजीराव सिंघम एक इंस्पेक्टर से डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस बन चुका है। ये कहानी एक ढोंगी बाबा की है जो राजनेताओं के साथ मिलकर गलत काम करता है। फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर ने लीड रोल अदा किया है। फिल्म में अमोल गुप्ते, अनुपम खेर जैसे बड़े नाम भी शामिल है। ‘सिंघम’ रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और ये रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की दूसरी फिल्म है। यह फिल्म भी ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
Year Ender 2023: सबसे तेज 100 करोड़ कमाने में ये फिल्में रही इस साल नंबर वन, जानिए किसकी फिल्म रही फिसड्डी
सिम्बा (2018)
रोहित ने अपने कॉप यूनिवर्स में एक नया किरदार गढ़ा, ‘सिम्बा’ (रणवीर सिंह)। ये एक भ्रष्ट पुलिस अफसर के रूप में पहली बार सामने आता है और इलाके के एक गुंडे दूर्वा के लिए काम करता है। लेकिन उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि उसकी मुंह बोली बहन पर दूर्वा के भाई अत्याचार करते हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के अभिनय और उनके वन लाइनर्स (एक पंक्तीय संवाद) की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में सारा अली खान, आशुतोष राणा और सोनू सूद ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। ‘सिम्बा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और ये रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। यह फिल्म ओटीटी जी5 पर उपलब्ध है।
Alia Bhatt: आलिया ने बांधे राम चरण की तारीफों के पुल, ‘आरआरआर’ में साथ काम करने का अनुभव भी किया साझा
सूर्यवंशी (2021)
वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) एक एटीएस ऑफिसर है जो मुंबई में होने वाले टेररिस्ट अटैक को रोकने के लिए इसकी साजिश रचने वाले अपराधियों को ढूंढता है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के इस नए पुलिस अफसर की मदद करने को कहानी में सिम्बा और सिंघम भी लौटते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। ये फिल्म कोविड से पहले रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज न करके 19 महीने तक सिनेमाघरों के ठीक से खुलने का इंतजार किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था। यह फिल्म ओटीटी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
Salaar: ‘सलार’ की सफलता के बाद भी फैन मीट से क्यों बच रहे प्रभास? सामने आई बड़ी वजह