Singh Rashifal January 2024 Masik Rashifal Leo Monthly Horoscope In Hindi

Singh Rashifal January 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, जनवरी नववर्ष का पहला महीना होता है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि, नए साल 2024 का पहला महीना उनके जीवन में कौन-कौन सी खुशियां लेकर आने वाला है और किन चीजों से उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.

सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो ज्योतिष के अनुसार आपके लिए साल का पहला महीना जनवरी कुछ ऐसा रहेगा कि, आपकी बात से जहां बात बनेगी, वहीं आपकी बात से ही बात बिगड़ भी सकती है. आइये जानते हैं जनवरी 2024 के लिए सिंह राशि वालों का मासिक भविष्यफल (Leo January Horoscope 2024)-

  • जनवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है. माह की शुरुआत में आपको स्वजनों की की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना चाहिए. इस दौरान आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी. ऐसे में किसी को बुरा-भला कहने से बचें.
  • आपका कर्मचारी हो या फिर आपका कोई परिजन जरूरत से ज्यादा दबाव डालने पर वह आपसे विमुख हो सकता है. माह के दूसरे सप्ताह में करिअर या कारोबार के सिलसिले में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है.
  • यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी. यात्रा के दौरान प्रभावी व्यक्तियों से मुलाकात होगी, जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. यह समय सत्ता-शासन से जुड़े कार्य को पूरा करने के लिए अत्यंत ही शुभ और सफलता लिए होगा.
  • जिन लोगों के ट्रांस्फर या पदोन्नति के कार्य में बाधा आ रही थी, वो दूर होगी. माह के उत्तरार्ध में उन लोगों से बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी जो अक्सर आपका काम बिगाड़ने की जुगत में लगे रहते हैं.
  • व्यवसाय में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें और धन संबंधी मामलों को स्पष्ट करके आगे बढ़ें. सेहत की दृष्टि से इस दौरान आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत रहेगी. क्योंकि आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर परेशान हो सकते हैं.
  • स्वयं के साथ माता-पिता की सेहत को लेकर भी आपका मन चिंतित रहेगा. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.

ये भी पढ़ें:  Leo Yearly Horoscope 2024: सिंह राशि के लिए अनुकूलता लेकर आएगा नया साल, जानिए साल 2024 का वार्षिक राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *