नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सिंपल एनर्जी ने आज (15 दिसंबर) अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन 99,999 रुपए (बेंगलुरु, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।ये कीमत सिर्फ मौजूदा कस्टमर्स पर लागू होंगी, जिन्होंने वन की प्री-बुकिंग की थी।
नए कस्टमर्स के लिए कीमत जनवरी 2024 में की जाएगी, जो थोड़ी ज्यादा प्रीमियम होगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। स्कूटर की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में शुरू होगी, इसके बाद अन्य शहरों में इसे अलग-अलग फेज में की जाएगी।
बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मैन्युफैक्चरर का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की रेंज देगा। भारत में सिंपल वन के बाद ये कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसका मुकाबला ओला S1 एयर और एथर 450S से होगा।
खबरें और भी हैं…