News Sagment

Sidharth-Kiara Wedding Anniversary | दिल्ली में मना सिद्धार्थ-कियारा की पहली वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न, पार्टी का वीडियो वायरल

Sidharth-Kiara Wedding Anniversary

नवभारत डिजिटल टीम: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी को एक साल पूरा हो गया है। इस कपल ने पिछले साल 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में बड़े धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। वहीं, इस साल दोनों ने शादी की सालगिरह को बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया। सिद्धार्थ और कियारा के पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

कियारा-सिद्धार्थ की पहली वेडिंग एनिवर्सरी 

सिद्धार्थ और कियारा ने दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाई। इसके कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जहां सिद्धार्थ और कियारा किसी क्लब में जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। कपल ने अपने परिवार के साथ मिलकर दिल्ली में अपनी शादी की पहली एनिवर्सिरी को सेलिब्रेट किया। 

 

सिद्धार्थ और कियारा का एक इनसाइड वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में दोनों कपल सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आए। इस वीडियो में कियारा ने ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही है, जबकि सिद्धार्थ ब्लैक पैंट-शर्ट के साथ मैरून ब्लेजर में नजर आ रहे है। 

यह भी पढ़ें

अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था। जिसमें दोनों साथ में हार्स राइडिंग करते हुए नजर आ रहे थे। ये तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था कि ‘सफर या मंजिल नहीं, आपका साथी कौन है… वह मायने रखता है। जिंदगी के इस क्रेज राइड में मेरा बेस्ट पार्टनर होने के लिए शुक्रिया।’

Exit mobile version