यह ब्लैक शिमरी साड़ी कॉकटेल नाइट या पार्टी के लिए परफेक्ट है. श्वेता तिवारी ने अपने लुक को मिनिमल न्यूड मेकअप और ज्वैलरी से पूरा किया है.
यहां श्वेता तिवारी ग्लैमरस सेज ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप और बिना किसी आभूषण के, उन्होंने साड़ी को चर्चा का विषय बना दिया है.
काले फुल-स्लीव ब्लाउज वाली इस सादे लाल फ्रिल साड़ी को काले कोर्सेट-स्टाइल बेल्ट के साथ जोड़ा गया है. ब्लाउज और बेल्ट पर किया गया काम साड़ी के साथ मेल खा रहा है, जिससे एक फ्यूजन लुक तैयार हो रहा है.
श्वेता ने यहां खूबसूरत सफेद साड़ी पहनी हुई है. साड़ी के साथ मैचिंग स्टेटमेंट ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप के जरिए उन्होंने पूरे लुक को मिनिमल लेकिन एलिगेंट रखा है.
श्वेता तिवारी इस सिंपल फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. श्वेता ने सफेद साड़ी को एक फ्यूशिया ब्लाउज के साथ जोड़ा है, जो फ्लोरल प्रिंट को उजागर करता है.
श्वेता यहां लेबल डी का आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. यह प्री-स्टिच्ड साड़ी घुटने तक की लंबाई वाली स्लिट के साथ आती है जो इसे वेस्टर्न ट्विस्ट देती है.
फ्यूजन लुक बनाते हुए श्वेता तिवारी ने रानी पिंक लहरिया साड़ी को हॉट पिंक पैंट और गोटा-पट्टी वर्क वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
Published at : 21 Mar 2024 09:42 PM (IST)