Shubman said- I am excited for the England series Interview Denesh Karthik | शुभमन बोले- इंग्लैंड सीरीज के लिए उत्साहित हूं: विराट भाई की कप्तानी से बहुत सीखा, फिटनेस को देखते हुए बुमराह के खेलने पर फैसला लेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने पहली बार इंटरव्यू दिया। - Dainik Bhaskar

टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने पहली बार इंटरव्यू दिया।

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे इंग्लैंड सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू में बताया कि विराट भाई की टेस्ट कप्तानी ने बहुत सिखाया। जस्सी भाई की फिटनेस को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें कौन से मुकाबलों में रेस्ट देना है।

दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के स्काई स्पोर्ट्स चैनल के लिए शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया। जानते हैं कार्तिक के सवालों पर शुभमन ने क्या जवाब दिए…

कार्तिक- भारतीय टेस्ट टीम के लिए आपका विजन क्या है? शुभमन- ट्रॉफी जीतने के अलावा मैं टीम इंडिया में एक कल्चर बनाना चाहूंगा, जहां सभी खिलाड़ी खुश रहें। सभी टीम में अपनी जगह को लेकर सिक्योर रहें, मैं जानता हूं कि स्क्वॉड में कम प्लेयर्स की जगह रहती है, लेकिन मैं फिर भी प्लेयर्स को ये संदेश देने में कामयाब रहा कि उनकी जगह टीम में कहां है तो मेरे लिए यह अच्छा अचीवमेंट होगा।

कार्तिक- जब आपको टेस्ट कप्तान बनाया गया, तब फैमिली में क्या माहौल था? शुभमन- घरवालों ने कभी नहीं सोचा था कि मैं टेस्ट टीम का कप्तान बनूंगा। मैंने खुद भी बचपन में सिर्फ टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का सपना ही देखा। मैंने हमेशा से अपनी परफॉर्मेंस से टीम को जिताने के बारे में ही सोचा था। कप्तान बनने के बाद पापा ने मुझे कॉल किया, हमारी लंबी बातचीत हुई, वे इस फैसले से काफी खुश थे।

परिवार के साथ शुभमन गिल। शुभमन ने बताया कि टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद उनकी फैमिली बहुत खुश थी।

परिवार के साथ शुभमन गिल। शुभमन ने बताया कि टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बाद उनकी फैमिली बहुत खुश थी।

कार्तिक- कप्तान के रूप में आपकी खुद से क्या उम्मीदें हैं? शुभमन- गौतम भाई और अजीत सर ने बस यही बताया कि मुझे कप्तान के रूप में खुद को एक्सप्रेस करने पर ही फोकस करना है। सिलेक्शन कमेटी ने ज्यादा दबाव नहीं डाला, लेकिन कप्तान बनने के बाद मेरी खुद से जरूर कुछ उम्मीदें हैं, जिन्हें मैं टीम इंडिया के साथ पूरी करना चाहता हूं।

कार्तिक- IPL में कोच नेहरा के साथ खेले, अब कोच गंभीर के साथ खेलेंगे। दोनों की कोचिंग में कितना अंतर है? शुभमन- आशु पा (आशीष नेहरा) के साथ खेलने के अहसास बहुत मजेदार है। दूसरी ओर गौतम भाई अपने फैसलों को लेकर बहुत क्लियर रहते हैं। वे खिलाड़ियों को पहले ही बता देते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है। गौतम भाई खिलाड़ियों के माइंडसेट पर ज्यादा फोकस करते हैं।

शुभमन गिल और गौतम गंभीर की लीडरशिप में टीम इंडिया पहली सीरीज खेलने वाली है।

शुभमन गिल और गौतम गंभीर की लीडरशिप में टीम इंडिया पहली सीरीज खेलने वाली है।

कार्तिक- जूनियर क्रिकेट से आप अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेले। इनसे क्या सीखा? शुभमन- विराट भाई की कप्तानी में उनकी प्रोएक्टिवनेस मुझे बहुत पसंद आई। वे अपनी फील्ड पोजिशन को लेकर बहुत आगे की सोच रखते हैं। वे गेंदबाजों से लगातार बात करते हुए उनसे पूछते रहते कि उन्हें किस तरह की फील्डिंग चाहिए। रोहित भाई की स्ट्रैटजी भी मुझे बहुत पसंद आई।

कार्तिक- जसप्रीत बुमराह 3 ही टेस्ट खेलेंगे, उन्हें लेकर क्या प्लान है? शुभमन- सीरीज के नतीजों को देखते हुए फैसला लेंगे कि जस्सी भाई (बुमराह) को कितना वर्कलोड देना होगा। कुछ मुकाबलों में बारिश की भी संभावना है, उस दौरान उन्हें रेस्ट भी दिया जाएगा। इसलिए फिलहाल हमने फिक्स नहीं किया कि वे कौनसे 3 मैच खेलेंगे।

फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में 3 ही टेस्ट खेल सकेंगे।

फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में 3 ही टेस्ट खेल सकेंगे।

कार्तिक- युवा टीम को लेकर क्या सोच हैं? शुभमन- मैं बहुत एक्साइटेड हूं। जब मैंने डेब्यू किया, तब ज्यादातर खिलाड़ी अनुभवी थे, अब कप्तान बना हूं तो बहुत सारे युवा खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन गए। इन्हीं युवा प्लेयर्स पर टीम के 10-12 साल निर्भर करेंगे और युवा खिलाड़ियों की टीम के साथ काम करना ज्यादा आसान होता है।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

34 साल में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना साउथ अफ्रीका:1 फाइनल, 12 सेमीफाइनल गंवाने के बाद इतिहास में दूसरा ही ICC टाइटल जीता

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने ‘चोकर्स’ का दाग आखिरकार हटाकर ‘वर्ल्ड चैंपियन’ का टैग हासिल कर लिया। हटाया भी कैसे, तीनों फॉर्मेट में 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ‘होम ऑफ क्रिकेट’ द लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हराकर। कप्तान टेम्बा बावुमा, बैटर ऐडन मार्करम और पेसर कगिसो रबाडा ने ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *