Shubman Gill; BCCI Awards 2024 Updates | Ravi Shastri Deepti Sharma | गिल और दीप्ति इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर: शमी, अश्विन और बुमराह भी सम्मानित; रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

हैदराबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल ने 2023 में 48 इंटरनेशनल मैचों में 7 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 2154 रन बनाए।

शुभमन गिल और दीप्ति शर्मा 2023 के लिए पुरुष और महिला वर्ग में भारत के इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है।

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 2019 के बाद पहली बार बोर्ड ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया है। हैदराबाद में हुए समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी पहुंचे।

अवॉर्ड सेरेमनी हैदराबाद में आयोजित की गई। इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

अवॉर्ड सेरेमनी हैदराबाद में आयोजित की गई। इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर और जेमिमा रोड्रिगेज ने गाना भी गया।

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर और जेमिमा रोड्रिगेज ने गाना भी गया।

शमी, अश्विन और बुमराह भी सम्मानित
शुभमन गिल के अलावा मोहम्मद शमी को 2019-20, रविचंद्रन अश्विन को 2020-21 और जसप्रीत बुमराह को 2021-22 के लिए यह अवॉर्ड दिया गया।

विमेंस कैटेगरी में दीप्ति शर्मा के अलावा 2020 से 2022 के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। स्मृति मंधाना 2020-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं। 2019-20 के लिए दीप्ति शर्मा को पुरस्कार मिला।

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने अवॉर्ड के साथ अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने अवॉर्ड के साथ अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा (दाएं) विमेंस बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ ईयर चुनी गईं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा (दाएं) विमेंस बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ ईयर चुनी गईं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अवॉर्ड के साथ अपनी यह फोटो सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अवॉर्ड के साथ अपनी यह फोटो सोशल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अवॉर्ड के साथ अपनी यह फोटो प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अवॉर्ड के साथ अपनी यह फोटो प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की।

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रविचंद्रन अश्विन। वे 2020-21 के लिए बेस्ट प्लेयर चुने गए।

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रविचंद्रन अश्विन। वे 2020-21 के लिए बेस्ट प्लेयर चुने गए।

फारूक इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
1983 में भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर को कर्नल सीएके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। फारूख ने भारत के लिए 46 टेस्ट और पांच वनडे खेले। 1961 से 1975 के बीच उन्होंने टेस्ट में 2611 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 16 अर्धशतक लगाए।

रवि शास्त्री भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे, जबकि फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच 2611 टेस्ट रन बनाए।

रवि शास्त्री भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे, जबकि फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच 2611 टेस्ट रन बनाए।

शास्त्री ने कहा- ‘गाबा की जीत सबसे महंगा मेडल’
समारोह के दौरान जब शास्त्री से उनके करियर का सबसे यादगार लम्हा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए एक को चुनना कठिन है। इसके बाद उन्होंने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला, 1983 की वर्ल्ड कप जीत, वेस्टइंडीज की धरती पर शतक का जिक्र किया।

कमेंट्री करियर पर इस पूर्व क्रिकेटर ने धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग छक्का और टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की जीत की बात की।

शास्त्री ने कहा कि कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीत खास थी, लेकिन अगर आप मुझसे एक पल के बारे में पूछोगे जो सोने पर सुहागा रहा, वो गाबा में हमने आखिरी दिन जीत की दहलीज को पार किया था। उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ की।

अब अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *