Shreyas Talpade- Poster of Tusshar Kapoor’s film ‘Kapkapi’ out. | श्रेयस तलपड़े-तुषार कपूर की फिल्म ‘कपकपी’ का पोस्टर आउट: हॉरर कॉमेडी बेस्ड होगी फिल्म , जल्द होगी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘गोलमाल’ की धमाकेदार जोड़ी श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी कॉमेडी फिल्मों के फेमस डायरेक्टर संगीत सिवन इस फिल्म में हंसी के साथ-साथ कुछ डर और रोमांच भी दिखाने वाले हैं।

‘कपकपी’ जयेश पटेल द्वारा ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस होगी। फिल्म की कहानी सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने लिखी है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें, फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अब तक नहीं हुई है।

‘कपकपी’ को लेकर श्रेयस तलपड़े ने कहा
श्रेयस तलपड़े ने ‘कपकपी’ को लेकर कहा- ‘कपकपी’ मेरी बाकी फिल्मों से काफी अलग है। उन्होंने बताया कि आजकल, कई थ्रिलर, डार्क या देशभक्ति वाली फिल्मों का चलन बढ़ गया है तो हम दर्शकों के लिए एक वास्तविक हॉरर कॉमेडी फिल्म लाए हैं। जो दर्शकों को हंसाकर लोट-पोट कर देगी।

‘कपकपी’ की स्टारकास्ट
तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के अलावा फिल्म में सोनिया राठी, सिद्धी इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, दिनेश शर्मा और अभिषेक कुमार सहित कई मंझे हुए एक्टर्स नजर आएंगे।

तुषार और संगीत के साथ फिर से काम करने को लेकर उन्होंने कहा- तुषार और संगीत जी के साथ फिर से काम करना मेरे लिए सबसे अच्छी बात है। क्योंकि दोनों के साथ मेरा जो तालमेल है, वो सबसे अलग और खास है। ये ऐसा है जैसे आप अपने दो भाइयों के साथ काम कर रहे हैं।

अपने किरदार पर बोले तुषार कपूर

तुषार ने कहा- मुझे वास्तव में स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। बेशक, टीम का वाइब बहुत अच्छा था, खासकर संगीत सर, जिनके साथ मैंने पहले ‘क्या कूल हैं हम’ में काम किया था। मेरा किरदार कॉमेडी और हॉरर के दायरे में है, लेकिन मेरी पिछली फिल्मों में निभाए गए किरदारों से काफी अलग है।

तुषार कहते हैं- ये फिल्म आपको हर मोड़ पर चौंका देगी, और यही मेरा किरदार भी है। संगीत सर और श्रेयस ने कॉमिक एक्टर के रूप में मेरी छवि को वाकई बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *