Shreyas Iyer; Ranji Trophy Semi Final (Mumbai Vs Tamil Nadu) Update | रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल…दूसरा दिन: शार्दूल की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली सेंचुरी, श्रेयस फेल; मध्य प्रदेश पहली पारी में 252 पर ऑलआउट

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणजी ट्रॉफी 2023/24 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से खेले जा रहे हैं। पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच हो रहा है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की टीम तमिलनाडु का सामना कर रही है।

मैच के दूसरे दिन रविवार को मुंबई के लिए शार्दूल ठाकुर ने शतक लगाया। शार्दूल की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह पहली सेंचुरी है। वहीं, टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर पहली पारी में फेल रहे।

शार्दूल की सेंचुरी ने मुंबई को संभाला
टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन मुंबई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने सेंचुरी लगाई। 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे शार्दूल ने 105 बॉल पर 109 रन बनाए। उनके अलावा सरफाराज खान के छोटे भाई मुशीर खान 55 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं। तनुष कोटियान 74 और तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

मुंबई की पहली पारी में श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके और 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तमिलनाडु के राइट आर्म मीडियम पेसर संदीप वॉरियर ने बोल्ड किया। तमिलनाडु के लिए अब तक कप्तान साई किशोर ने 6 विकेट लिए। कुलदीप सेन ने 2 विकेट झटके। जबकि संदीप वॉरियर को 1 विकेट मिला।

तमिलनाडु के लिए अब तक साई किशोर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए

तमिलनाडु के लिए अब तक साई किशोर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए

हिमांशु मंत्री का शतक
सीजन के पहले सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया। मध्य प्रदेश ने आज सुबह अपने 47/1 के स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। विदर्भ पहली पारी 170 रन पर सिमट गई थी। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। इस सीजन दिल्ली से विदर्भ की टीम में शामिल हुए ध्रुव शोरे 10 रन और अक्षय वाखरे 1 रन बनाकर नाबाद लौटें।

MP की टीम के लिए पहली पारी में हिमांशु मंत्री ने 265 बॉल पर 126 रन की पारी खेली। उनके अलावा सारांश जैन 30, सागर सोलंकी 26, हर्ष गावली 25 और यश दुबे ने 11 रन बनाए। इन खिलाड़ियों के अलावा छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। विदर्भ के लिए उमेश यादव और यश ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। अक्षय वाखरे को 2 सफलताएं मिलीं। आदित्य सरवटे को 1 विकेट मिला।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *