
![]()
मुंबई: बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी जल्द ही मिहिर देसाई की वेब सीरीज ‘शो टाइम ‘ में नजर आएंगे। इसका फर्स्ट लुक टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस शो का निर्माण करण जौहर की धर्मा एंटरटेनमेंट और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने किया है। यूट्यूब पर रिलीज हुए टीजर में इमरान हाशमी का किरदार यह कहते हुए नजर आ रहा हैं कि नेपोटिज्म के मुखौटे के पीछे आखिर हर आउटसाइडर इनसाइडर बनना चाहता है।
शोटाइम बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म और स्याह-सफेद चिट्ठे को लोगों के सामने लाएगा। हैरानी की बात ये है कि जिस करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म के सबसे ज्यादा आरोप लगते हैं वही इस शो के निर्माता हैं। सीरीज में इमरान हाशमी के साथ मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, विजय राज, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन जैसे कलाकार नजर आएंगे। शोटाइम इमरान हाशमी की दूसरी वेब सीरीज है। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ से डेब्यू किया था। जिसका निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली ने किया था।