Sholay Amitabh bachchan was not first choice for Jai Role Offered to Shatrughan Sinha Dharmendra Approached Him

Sholay: शोले हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म है. इस मूवी के किरदार और डायलॉग्स आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने अपनी जय और वीरू की जोड़ी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते है कि अमिताभ बच्चन फिल्म में जय के रोल के लिए पहली पसंद नही थे. हालांकि फिर एक एक्टर की वजह से अमिताभ बच्चन को ये किरदार मिला था.

अमिताभ बच्चन नहीं थे शोले के लिए पहली पसंद
दरअसल शोल में वीरू का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने ये खुलासा किया था कि 1975 में रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म शोले में जय की भूमिका पाने में उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मदद की थी. धर्मेंद्र ने ये भी बताया था कि पहले ये भूमिका शत्रुघ्न सिन्हा को दी गई थी, लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन के नाम की सिफारिश की जिसके बाद बिग बी को ये आइकॉनिक रोल मिल गया था.

धर्मेंद्र ने की थी अमिताभ बच्चन की शोले के लिए सिफारिश
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने क हा, “इसका पहले ही जिक्र किया जा चुका है. हां, मैंने उनकी सिफारिश की थी.. मैं तो कहता नहीं, मैंने उनको (अमिताभ बच्चन)  रोल दिलाया…ये मुझे मिलने आते थे अमिताभ साहब. वह मेरे बगल में बैठते थे, तो मैंने रमेश सिप्पी जी को कहा ये नया लड़का है, इसकी आवाज से तो लगता है बहुत अच्छा काम करेगा…उनकी जो अंदर से चाहना थी…जो खुद से प्यार करने की खूबसूरती थी वो अच्छी लगी…मैंने कहा इनको ले लो.”

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें शोले में काम करने में मजा आया, “ये फिल्म मेरे ख्याल से सदियों के लिए बन गई है

शोले में 'जय' के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन नहीं थे पहली पसंद, फिर इस एक्टर की सिफारिश के बाद मिला था रोल

क्या है शोले की कहानी?
शोले की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां रिटायर्ड पुलिस प्रमुख ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को पकड़ने की योजना बनाते हैं और दो छोटे अपराधियों, जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेते हैं. जब गब्बर गांव पर हमला करता है, तो जय और वीरू हैरान होते हैं कि ठाकुर उनकी मदद के लिए कुछ क्यों नहीं करता. उन्हें जल्द ही पता चलता है कि गब्बर ने ठाकुर के हाथ हाट दिए थे. इसके बाद, वे ठाकुर की मदद करने के अपनी कोशिशों को दोगुना कर देते हैं.

बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के अलावा हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार ने अहम रोल प्ले किए थे.

ये भी पढ़ें:-Housefull 5: कई साल के इंतजार के बाद ‘हाउसफुल 5’ ने अक्षय को दे ही दी खुशी, कर दिया ये कमाल

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *