Shocking | बीच मैदान बल्लेबाज को आया Heart Attack, खिलाड़ियों ने दिया CPR लेकिन नहीं बची जान- देखें वीडियो

Cricketer Died Due To Heart Attack

Screengrab from Posted Video

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: आज के समय में हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामलों में वृद्धि हुई है। कुछ ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से सामने आया है। यहां एक क्रिकेटर (Cricketer) की मैच खेलते समय ही मौत हो गई। उन्हें क्रिकेट के मैदान पर ही हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु (Cricketer Died Due to heart attack) हो गई। मृतक का नाम विकास नेगी है। उनकी उम्र महज़ 34 साल बताई गई है और वह पेशे से इंजीनियर थे। 

यह घटना शनिवार की है। लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। नोएडा के सेक्टर 135 में बने स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। यह मुकाबला मावरिक-11 और ब्लेजिंग बुल्स क्रिकेट टीमों के बीच था। यहां मैच की पहली पारी में ही ये हादसा हो गया। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि मावरिक-11 की बल्लेबाजी चल रही थी। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे। यहां 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज ने शॉट जड़ा और दूसरे छोर पर खड़े विकास ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई। गेंद बाउंड्री पार चली गई। जिसे देखकर विकास ने साथी खिलाड़ी से हाथ मिलाया और फिर अपने छोर पर वापस जाने लगे। 

यह भी पढ़ें

तभी अचानक विकास पिच पर गिर पड़े। उन्हें गिरते देख सबसे पहले विकेटकीपर ने दौड़ लगाई। इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज भी उनकी ओर दौड़े। कुछ ही पलों में सभी खिलाड़ी विकास के आसपास जुट गए। कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें फौरन सीपीआर देना शुरू किया। उसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि विकास मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *